देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों अपने मसूरी स्थित आवास में रह रहे हैं. वहीं इस लॉकडाउन में जुबिन नौटियाल ने अपने फैंस का मनोरंजन करने का नायाब तरीका अपनाया है. जुबिन ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता का मनोरंजन कर रहे हैं. इस दौरान अपने कई हिट गानों को लोगों को सुना रहे हैं. वहीं, पीएम नेरंद्र मोदी ने भी जुबिन नौटियाल का लॉकडाउन के दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद किया है.
-
Thank you @JubinNautiyal for this timely message. #IndiaFightsCorona https://t.co/aRQOZQ8HG1
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you @JubinNautiyal for this timely message. #IndiaFightsCorona https://t.co/aRQOZQ8HG1
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020Thank you @JubinNautiyal for this timely message. #IndiaFightsCorona https://t.co/aRQOZQ8HG1
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. वहीं, बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे भी इन दिनों खाली समय में सोशल मीडिया पर फैन्स का अपने तरीके से मनोरंजन कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी की अपील स्टे होम एंड बी सेव का संदेश भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़े: पीएम मोदी के 'नौ मिनट की दिवाली' के सपोर्ट में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने गया गढ़वाली गीत
पीएम मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का कई बड़ी हस्ती, समाजसेवी, नेता और आम लोग जमकर समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं. गौरतलब है कि इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेदह ही जरुरी है. जिससे की इस महामारी को खत्म किया जा सके.