ऋषिकेश: सूबे में 7 मई से चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है. ऐसे में ऋषिकेश के फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अबतक चारधाम यात्रा के लिए 18 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, गुरुवार को केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले है और ऐसे में बाबा केदार के दर्शन के लिए ऋषिकेश से 3 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद रवाना हो चुके हैं.
ऋषिकेश के फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर प्रबंधक प्रेमानंद ने बताया कि अबतक चारधाम यात्रा के लिए करीब 18 हजार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके है. 9 मई को बाबा केदारनाथ और 10 मई को भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने वाले हैं. ऐसे में बाबा केदार के दर्शनों के लिए तीन हजार लोग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर धाम के लिए रवाना हो चुके है.