देहरादून: किट्टी के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. महिलाओं की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के घर से सभी संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है.
डालनवाला थाना में शिकायत कर कई महिलाओं ने बताया कि 2015 में अजय भट्ट और पत्नी बबीता भट्ट के यहां किट्टी डाली गई थी. जिसमें हर महीने एक हजार रुपये किश्त के रूप में जमा किये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि 20 महीने बाद हर महिला को 21 हजार रुपये मिलने थे. लेकिन दोनों ने रकम वापस करने के बजाय किट्टी आगे बढ़ा दी. 2016 में अजय भट्ट की मौत हो गई, जिसके बाद बबिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर महिलाओं से किट्टी आगे जारी रखने के लिए कहा गया.
पढे़ं- नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण की कोशिश, ऐसे बची युवती
बताया जा रहा है कि सितंबर 2016 तक बबिता के पास महिलाओं के करीब 19 लाख रुपए जमा हो गए थे. जून 2019 में सभी महिलाएं बबिता से अपने रुपये मांगने गईं तो बबिता ने रुपये देने से मना कर दिया.
सीओ डालनवाला जया बलूनी ने बताया कि आठ महिलाओं ने बबीता नाम की महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि महिला द्वारा उनके किट्टी के रुपये वापस नहीं किये जा रहे हैं. इस सम्बंध में आरोपी बबिता पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने बतयाा कि पहले भी बबिता के खिलाफ किट्टी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है. फिलहाल महिलाओं के बयान लिए जा रहे हैं, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.