ऋषिकेश: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि ये बेहद कायराना हरकत थी. जिसका जवाब जल्द दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर सैनिक के खून-खून का हिसाब रखा जाएगा.
ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा की गई इस हिमाकत को माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे सेना के जवानों ने उरी हमले का जवाब दिया था उसी तरह से इस कायराना हमले का भी जवाब आतंकियों को मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने सैन्य अधिकारियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल दहलाने वाली इस आतंकी हमले का बदला सेना जरूर लेगी. बीते गुरुवार को भी सीएम ने इस टेरर अटैक की कड़ी निंदा की थी.
बता दें कि गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर स्थित अवंतिपोरा इलाके में में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. धमाका इतना खतरनाक था कि अभी कई जवानों के शरीर के अवशेष भी नहीं मिले हैं. इस टेरर अटैक में 42 जवान शहीद हुए हैं, जिसमें से दो उत्तराखंड के भी हैं.