ETV Bharat / state

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा गेट पर पहुंचा सड़े गन्ने से लदा ट्रैक्टर, जानें मामला - Uttarakhand monsoon session

monsoon session of Uttarakhand Assembly उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 6 सितंबर को खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार कुछ अलग ही अंदाज में किसानों की समस्या लेकर विधानसभा पहुंचे. उमेश कुमार को देख सुरक्षा कर्मियों के भी हाथ पैर फूल गए थे. उमेश कुमार ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लेकर विधानसभा में जाना जाहते थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विधानसभा के अंदर ट्रैक्टर नहीं ले जाने दिया. Khanpur independent MLA Umesh Kumar

uttarakhand assembly
विधानसभा में पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 3:05 PM IST

ट्रैक्टर पर सड़े गन्ने लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक उमेश कुमार

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने वाला है. हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार आज 6 सितंबर की सुबह ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लाद कर विधानसभा के गेट पर पहुंचे. विधायक उमेश कुमार ने ट्रैक्टर के साथ ही विधानसभा में जाने का प्रयास किया, लेकिन देहरादून एसएसपी सहित तमाम सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया. काफी जद्दोजहद के बाद उमेश कुमार माने और उन्होंने ट्रैक्टर वापस भेजा. हालांकि सड़े हुए गन्ने वो विधानसभा में साथ लेकर गए.

uttarakhand assembly
विधानसभा में गन्ना लेकर जाते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार

किसानों की समस्याओं को उठाया: ऐसे करके विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार में किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है. दरअसल, कल भी मॉनसून सत्र के पहले दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन के बाहर बैठकर सरकार पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि इस बारे में जब विधायक उमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे आज ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. ताकि सरकार को दिखाए जा सके उनके क्षेत्र में किसानों और फसल की क्या स्थिति है.
पढ़ें- Uttarakhand Assembly Monsoon Session: दूसरे दिन धरना देकर विपक्ष ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

विधायक उमेश कुमार ने ईटीवी भारत से की बात: ईटीवी भारत से बात करते हुए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सरकार ने मांग की है कि हरिद्वार जिले को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए. जिले के सभी किसानों का ऋण माफ किया जाए. इसके अलावा किसानों का बिजली बिल भी फ्री किया जाए.

Kumar
विधायक उमेश कुमार से बात करते हुए एसएसपी देहरादून.

विधायक उमेश कुमार का कहना है कि बाढ़ में किसानों की बर्बाद हुई फसल का सरकार ने जो मुआवजा दिया है, वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. विधायक उमेश कुमार की मांग है कि सरकार को किसानों को सम्मानजनक राशि के रूप में कम से कम 12,000 रुपए प्रति बीघा देना चाहिए.

uttarakhand assembly
विधानसभा में गन्ना लेकर जाते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार

विधायक उमेश कुमार ने बताया कि इस मॉनसून ने किसानों की सारी फसल बर्बाद कर दी है. आज किसानों की हालत ये हो गई है कि अगली फसल की बुवाई और जुताई के लिए उसके पास पैसा नहीं है. उमेश कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि डेढ़ महीने बाद भी सरकार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में खराब हुई फसलों का निरीक्षण नहीं किया और न ही उन्हें सरकार की तरफ से कोई अनुदान पहुंचा है.

विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में पटवारी भी नही हैं. विधायक उमेश कुमार ने कहा कि आज वो विधानसभा में किसानों के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे.

ट्रैक्टर पर सड़े गन्ने लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक उमेश कुमार

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने वाला है. हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार आज 6 सितंबर की सुबह ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लाद कर विधानसभा के गेट पर पहुंचे. विधायक उमेश कुमार ने ट्रैक्टर के साथ ही विधानसभा में जाने का प्रयास किया, लेकिन देहरादून एसएसपी सहित तमाम सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया. काफी जद्दोजहद के बाद उमेश कुमार माने और उन्होंने ट्रैक्टर वापस भेजा. हालांकि सड़े हुए गन्ने वो विधानसभा में साथ लेकर गए.

uttarakhand assembly
विधानसभा में गन्ना लेकर जाते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार

किसानों की समस्याओं को उठाया: ऐसे करके विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार में किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है. दरअसल, कल भी मॉनसून सत्र के पहले दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन के बाहर बैठकर सरकार पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि इस बारे में जब विधायक उमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे आज ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. ताकि सरकार को दिखाए जा सके उनके क्षेत्र में किसानों और फसल की क्या स्थिति है.
पढ़ें- Uttarakhand Assembly Monsoon Session: दूसरे दिन धरना देकर विपक्ष ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

विधायक उमेश कुमार ने ईटीवी भारत से की बात: ईटीवी भारत से बात करते हुए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सरकार ने मांग की है कि हरिद्वार जिले को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए. जिले के सभी किसानों का ऋण माफ किया जाए. इसके अलावा किसानों का बिजली बिल भी फ्री किया जाए.

Kumar
विधायक उमेश कुमार से बात करते हुए एसएसपी देहरादून.

विधायक उमेश कुमार का कहना है कि बाढ़ में किसानों की बर्बाद हुई फसल का सरकार ने जो मुआवजा दिया है, वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. विधायक उमेश कुमार की मांग है कि सरकार को किसानों को सम्मानजनक राशि के रूप में कम से कम 12,000 रुपए प्रति बीघा देना चाहिए.

uttarakhand assembly
विधानसभा में गन्ना लेकर जाते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार

विधायक उमेश कुमार ने बताया कि इस मॉनसून ने किसानों की सारी फसल बर्बाद कर दी है. आज किसानों की हालत ये हो गई है कि अगली फसल की बुवाई और जुताई के लिए उसके पास पैसा नहीं है. उमेश कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि डेढ़ महीने बाद भी सरकार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में खराब हुई फसलों का निरीक्षण नहीं किया और न ही उन्हें सरकार की तरफ से कोई अनुदान पहुंचा है.

विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में पटवारी भी नही हैं. विधायक उमेश कुमार ने कहा कि आज वो विधानसभा में किसानों के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे.

Last Updated : Sep 6, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.