ETV Bharat / state

पर्यटक स्थलों पर खोले जाएंगे खादी ग्रामोद्योग के आउटलेट, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार - 10 हजार लोगों को रोजगार

उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थल हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी में खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के ब्रिकी के लिए आउटलेट खोले जाएंगे. खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग से लेकर सब्सिडी भी दी जाएगी. यह जानकारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी है.

khadi village industries
खादी ग्रामोद्योग समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 9:13 PM IST

देहरादूनः उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा कक्ष में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री जोशी ने खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद को गुणवत्तायुक्त बनाते हुए प्रतिस्पर्धी बनाने के निर्देश दिए. इसके लिए डिजाइनर और नवीन मशीनों की सेवा लेने को कहा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के ब्रिकी के लिए आउटलेट पर्यटक स्थल हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी में खोलने और ऑनलाइन मार्केटिंग को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. साथ ही आउटलेट के लिए किरायेदारी या ज्वाइंट वेंचर की व्यवस्था करने को भी कहा. इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दिए जाने की बात भी कही.

पर्यटक स्थलों पर खोले जाएंगे खादी ग्रामोद्योग के आउटलेट.

ये भी पढ़ेंः जल्द भरेंगे 1865 पद, धामी से मिलेगा 2022 में फायदा: धन सिंह रावत

खादी ग्रामोद्योग में टॉवल, हैंड टॉवल, बेड सीट का ब्रॉड तैयार करने के निर्देश भी दिए. राज्य सरकार के विभागों में खादी सामाग्री के आपूर्ति के लिए अभियान चलाया जाए. साथ ही कहा कि स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए महिला उद्यमियों और रिटायर्ड सैनिकों के लिए रोजगार प्रोत्साहन योजना बनाई जाए. बैठक में उद्योग क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जाए और पहाड़ पर औद्योगिकीकरण की योजना का रोड मैप तैयार करने को कहा.

वहीं, काशीपुर में 33 करोड़ लागत से प्लास्टिक पार्क, हरिद्वार में मेडिकल डिवाइस पार्क, सेलाकुई में फार्मा फेज-2, सितारगंज में इलेक्ट्रॉनिक पार्क, काशीपुर में अरोमा पार्क और उधमसिंह नगर में एथेनॉल प्लांट बनाया जाएगा. जिसके माध्यम से दस हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहीं, सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक कारगर बनाते हुए अधिकतम 15 दिनों के भीतर अनापत्ति देने की बात भी कही.

देहरादूनः उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा कक्ष में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री जोशी ने खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद को गुणवत्तायुक्त बनाते हुए प्रतिस्पर्धी बनाने के निर्देश दिए. इसके लिए डिजाइनर और नवीन मशीनों की सेवा लेने को कहा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के ब्रिकी के लिए आउटलेट पर्यटक स्थल हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी में खोलने और ऑनलाइन मार्केटिंग को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. साथ ही आउटलेट के लिए किरायेदारी या ज्वाइंट वेंचर की व्यवस्था करने को भी कहा. इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दिए जाने की बात भी कही.

पर्यटक स्थलों पर खोले जाएंगे खादी ग्रामोद्योग के आउटलेट.

ये भी पढ़ेंः जल्द भरेंगे 1865 पद, धामी से मिलेगा 2022 में फायदा: धन सिंह रावत

खादी ग्रामोद्योग में टॉवल, हैंड टॉवल, बेड सीट का ब्रॉड तैयार करने के निर्देश भी दिए. राज्य सरकार के विभागों में खादी सामाग्री के आपूर्ति के लिए अभियान चलाया जाए. साथ ही कहा कि स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए महिला उद्यमियों और रिटायर्ड सैनिकों के लिए रोजगार प्रोत्साहन योजना बनाई जाए. बैठक में उद्योग क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जाए और पहाड़ पर औद्योगिकीकरण की योजना का रोड मैप तैयार करने को कहा.

वहीं, काशीपुर में 33 करोड़ लागत से प्लास्टिक पार्क, हरिद्वार में मेडिकल डिवाइस पार्क, सेलाकुई में फार्मा फेज-2, सितारगंज में इलेक्ट्रॉनिक पार्क, काशीपुर में अरोमा पार्क और उधमसिंह नगर में एथेनॉल प्लांट बनाया जाएगा. जिसके माध्यम से दस हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहीं, सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक कारगर बनाते हुए अधिकतम 15 दिनों के भीतर अनापत्ति देने की बात भी कही.

Last Updated : Jul 13, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.