मसूरी: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मसूरी नगर पालिका को उत्तराखंड में पहला स्थान और देश में 91वां स्थान मिला है. मसूरी नगर पालिका परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान मिलने पर केंद्र सरकार की ओर से 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, मसूरी नगर पालिका परिषद का स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है.
मसूरी नगर पालिका परिषद के साथ 2016 में कूड़ा प्रबंधन की शुरुआत करने वाले कीन संस्था के संस्थापक ब्रदर क्राइडर और उनकी समस्त टीम ने खुशी जाहिर की है. क्राइडर ने कहा उनके द्वारा मसूरी को कूड़ा मुक्त करने की मुहिम सफल होती नजर आ रही है. स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मसूरी नगर पालिका परिषद ने देश में 91वां स्थान हासिल किया है और उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है, जो मसूरी के लिए गर्व की बात है.
ऐसे में मसूरी को स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में पहले स्थान पर लाना उनका अगला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि कीन संस्था के प्रत्येक कर्मचारियों खासकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने दिन रात कारोना काल में भी लगातार कार्य किया.
ये भी पढ़ें: मसूरी मॉल रोड बैरियर पुनर्निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, लोगों में आक्रोश
उन्होंने बताया कि 1995 में मसूरी में जगह-जगह फैले कूड़े को देखकर वे काफी दुखी हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कूड़ा प्रबंधन को लेकर अपने घर के आस-पास और पास के वुडस्टोक स्कूल से कूड़ा सफाई अभियान की शुरुआत की. उन्होंने लोगों को कूड़े से पर्यावरण को हो रहे नुकसान और कूड़ा प्रबंधन कर उसको आर्थिक और पर्यावरण की दृष्टि में उपयोग में लाने के बारे में बताया.
ब्रदर क्राइडर ने कहा कि उनके द्वारा 14 लोगों के साथ कीन की शुरुआत की गई थी, जो वर्तमान में 150 से ज्यादा हो गई है. वहीं, स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन का कार्य जमीनी स्तर पर कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है. जिन्होंने दिन रात मेहनत कर कीन के मिशन को कामयाब किया और आज लोगों को कूड़े के बारे में जागरूक किया गया.