देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय की जायेगी. देवस्थानम बोर्ड कार्यालय ने इसके लिये तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
परंपरा के अनुसार रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन की तिथि व समय तय किया जाएगा. इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी व हक-हकूकधारी भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- महंगाई के विरोध में हरदा ने खींचा रिक्शा, कंधे पर उठाया गैस सिलेंडर
इस वर्ष उम्मीद है कि यात्रा अच्छी रहेगी और बाबा केदार के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि आएंगे. बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते केदारनाथ धाम की यात्रा सीमित रही थी.
वहीं, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं. तीर्थ पुरोहितों द्वारा नव संवत्सर के दिन शीतकालीन प्रवास मुखबा में गंगोत्री धाम और शीतकालीन प्रवास खरसाली में यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय किया जाता है.