ETV Bharat / state

11 नवंबर से होगा कौथिग-2022 का आगाज, CM धामी करेंगे शिरकत

राजधानी देहरादून के गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज खेल मैदान रेसकोर्स में आगामी 11 नवंबर से 20 नवंबर तक उत्तराखंड की लोक संस्कृति का महाकुंभ कौथिग-2022 का आयोजन होने जा रहा है. वहीं, इस कौथिग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 3:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की लोक संस्कृति का महाकुंभ कौथिग-2022 (Kauthig-2022) का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. यह महोत्सव 11 नवंबर से 20 नवंबर तक गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज खेल मैदान रेसकोर्स में आयोजित होने जा रहा है.

बता दें कि कौथिग-2022 (Kauthig-2022) में लोकगीत, लोकनृत्य और पहाड़ की संस्कृति के विविध स्वरूप देखने को मिलेंगे. इसमें युगों से संजोई धरोहर, सभ्यता और विरासत के अलावा खान-पान वेशभूषा की छटा भी खूब बिखरेगी. महोत्सव के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों के सम्मुख पहाड़ के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वरूप को भी प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने बताया कि कौथिग में ढोल दमाऊं, रणसिंघा, मशकबीन आदिवासी यंत्रों की धुन पर भी लोग थिरकेंगे.

पढ़ें- सीएमआईई रिपोर्ट: सड़कों पर बेरोजगार, मगर आंकड़ों में युवाओं का हो रहा बेड़ा पार

वहीं, इस अलावा इस कौथिग में लोगों को उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के व्यंजन जैसे कोदे की रोटी, स्वाली, अरसा, पलेऊ-पकौड़ी का स्वाद चखने को मिलेगा. वहीं, मेले में लोक संस्कृति जैसे मंडाण, चौफला, झुमैलो, छोलिया, तांदी, मुखोटा आदि नृत्यों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही कौथिग 2022 में भू-अध्यादेश पर गोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ ही गढ़वाली कवि सम्मेलन और विद्यालयों की उत्तराखंडी सामूहिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड की लोक संस्कृति का महाकुंभ कौथिग-2022 (Kauthig-2022) का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. यह महोत्सव 11 नवंबर से 20 नवंबर तक गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज खेल मैदान रेसकोर्स में आयोजित होने जा रहा है.

बता दें कि कौथिग-2022 (Kauthig-2022) में लोकगीत, लोकनृत्य और पहाड़ की संस्कृति के विविध स्वरूप देखने को मिलेंगे. इसमें युगों से संजोई धरोहर, सभ्यता और विरासत के अलावा खान-पान वेशभूषा की छटा भी खूब बिखरेगी. महोत्सव के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों के सम्मुख पहाड़ के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वरूप को भी प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने बताया कि कौथिग में ढोल दमाऊं, रणसिंघा, मशकबीन आदिवासी यंत्रों की धुन पर भी लोग थिरकेंगे.

पढ़ें- सीएमआईई रिपोर्ट: सड़कों पर बेरोजगार, मगर आंकड़ों में युवाओं का हो रहा बेड़ा पार

वहीं, इस अलावा इस कौथिग में लोगों को उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के व्यंजन जैसे कोदे की रोटी, स्वाली, अरसा, पलेऊ-पकौड़ी का स्वाद चखने को मिलेगा. वहीं, मेले में लोक संस्कृति जैसे मंडाण, चौफला, झुमैलो, छोलिया, तांदी, मुखोटा आदि नृत्यों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही कौथिग 2022 में भू-अध्यादेश पर गोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ ही गढ़वाली कवि सम्मेलन और विद्यालयों की उत्तराखंडी सामूहिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.