डोईवाला: करण बोहरा को सरकार द्वारा वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीणों ने बोहरा का सम्मान किया. ग्रामीणों ने दूधली क्षेत्र में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि राज्यमंत्री बनने के बाद करण बोहरा ने उनके क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है. ऐसे में अब राज्यमंत्री बनने पर वह क्षेत्रीय समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे.
वहीं, कार्यक्रम आयोजक उम्मेद बोरा ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर क्षेत्र की प्रतिभाओं और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया जाता है. इसी के तहत सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाने वाले करण बोहरा को मां कौशल्या फाउंडेशन समिति और ग्रामीणों की ओर से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया सूरत में लगी भीषण आग पर काबू, करोड़ों का नुकसान
आयोजकों ने कहा कि कि यह बड़ी गौरव की बात है कि करण बोहरा के राज्य मंत्री बनाया गया है. ऐसे में उनकी मेहनत और लगन से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. वहीं, राज्यमंत्री करण बोहरा ने कहा कि अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है और जनता भी उन पर अपना विश्वास और भरोसा जताया है. ऐसे में वह क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने का हसंभव प्रयास करेंगे.