बहरोड़/देहरादून: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शनिवार को हरिद्वार से कांवड़ लेकर राजस्थान आ रहे 5 कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार कांवड़िए घायल हो गए हैं. घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हादसे को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि राजस्थान सीमा में प्रवेश करते ही कावड़ियों को तेज गति वाले अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें 1 की मौत हो गई वहीं 4 घायल हैं. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी में जुट गए. मृतक छितर पुत्र घीसा राम गोठड़ी नांगल चौधरी हरियाणा का रहने वाला था. वहीं घायलों में श्योचन्द पुत्र शंकर, ग्यारसी लाल पुत्र रामकुमार, राजेश पुत्र धुड़ा राम, चेतराम पुत्र राम अवतार शामिल हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर पलटा कांवड़ियों से भरा ट्रक, तीन घायल
कांवड़ को लेकर जारी किए गए निर्देश: राज्य सरकारों ने दूर से कांवड़िए को देख वाहनों की स्पीड धीमी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. ताकि कांवड़ियों को निकलने में परेशानी न हो. वहीं हरिद्वार से कांवड़ लेकर राजस्थान हरियाणा बॉर्डर से ही कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं. साथ ही जिन कांवड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है उनके उपचार भी किए जा रहे हैं.