विकासनगर: कालसी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 40 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वही, शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करी के खिलाफ कालसी पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इसी दौरान हरिपुर कोटी मार्ग से चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर अवैध देशी शराब तस्कर द्वारा लाया जा रहा था. पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान 40 पेटी शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: अदरक को मिला इफको की नैनो कॉपर का साथ, जल्द किसानों तक पहुंचेगी दवा
उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर की पहचान पुलम सिहं पुत्र कर्ण सिहं निवासी पोखरी, तहसील कंडीसौड, जनपद टिहरी गढवाल के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.