ETV Bharat / state

उत्तराखंड: डॉ कल्पना सैनी निर्विरोध चुनी गईं राज्यसभा सांसद, कांग्रेस की दोहरी हार - उत्तराखंड में कल्पना सैनी

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद के लिए डॉ कल्पना सैनी को निर्विरोध चुन लिया गया है. उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंघल ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया है.

Kalpana Saini elected
कल्पना सैनी
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 6:54 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी ने आज दोहरी जीत हासिल की है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में भारी अंतर से विजयी हुए तो वहीं, डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा सांसद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है. उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंघल ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया है.

पहले से ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था. क्योंकि, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा. बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है. बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं. कांग्रेस के 19 विधायक हैं.

कल्पना सैनी निर्विरोध चुनी गईं राज्यसभा सांसद.

कौन हैं कल्पना सैनी: डॉ कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव (शिवदासपुर-तेलीवाला) रुड़की में एक सैनी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम पृथ्वी सिंह और माता का नाम कमला देवी है. कल्पना सैनी किसान परिवार में पैदा हुईं थी. मेरठ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड से कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

कल्पना सैनी 31 साल की उम्र में 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ीं. उन्होंने रुड़की में प्रिंसिपल के रूप में काम किया. इस दौरान संगठन से जुड़ी रहीं और 1995 में उन्हें बीजेपी के रुड़की के लिए पार्षद नियुक्त किया गया. वे उत्तराखंड बीजेपी बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं. राज्य बनने के बाद स्व. मनोरमा शर्मा डोबरियाल कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा जा चुकी हैं. उनके बाद डॉ. कल्पना सैनी राज्यसभा जाने वालीं प्रदेश की दूसरी महिला सदस्य हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी ने आज दोहरी जीत हासिल की है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में भारी अंतर से विजयी हुए तो वहीं, डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा सांसद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है. उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंघल ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया है.

पहले से ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था. क्योंकि, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा. बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है. बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं. कांग्रेस के 19 विधायक हैं.

कल्पना सैनी निर्विरोध चुनी गईं राज्यसभा सांसद.

कौन हैं कल्पना सैनी: डॉ कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव (शिवदासपुर-तेलीवाला) रुड़की में एक सैनी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम पृथ्वी सिंह और माता का नाम कमला देवी है. कल्पना सैनी किसान परिवार में पैदा हुईं थी. मेरठ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड से कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

कल्पना सैनी 31 साल की उम्र में 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ीं. उन्होंने रुड़की में प्रिंसिपल के रूप में काम किया. इस दौरान संगठन से जुड़ी रहीं और 1995 में उन्हें बीजेपी के रुड़की के लिए पार्षद नियुक्त किया गया. वे उत्तराखंड बीजेपी बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं. राज्य बनने के बाद स्व. मनोरमा शर्मा डोबरियाल कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा जा चुकी हैं. उनके बाद डॉ. कल्पना सैनी राज्यसभा जाने वालीं प्रदेश की दूसरी महिला सदस्य हैं.

Last Updated : Jun 3, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.