देहरादून: 11 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित उत्तराखंड की हिंदी फीचर फिल्म कलरव (international award film kalarav) 6 जनवरी यानी आज रोहतक सिटीमैक्स दिल्ली के साथ ही शिमला, हरिद्वार, ऋषिकेश में रिलीज होने जा रही है. देहरादून के सिल्वर सिटी में भी ऑडियंस फिल्म का आनंद ले सकते हैं. यह फिल्म माया प्रोडक्शन (Maya Production House) के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता राकेश धामी और लेखक व निर्देशक जगदीश भारती हैं.
लॉकडाउन पर आधारित है फिल्म: कलरव फिल्म (uttarakhand movie kalarav) में मुख्य भूमिका में नितिन शर्मा, अंबिका अरे, राजेश मेलोडी के साथ निर्माता राकेश धामी भी हैं. फिल्म को उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है. इसकी शूटिंग ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी, डोबराचांटी, चंबा, हरसिल उत्तरकाशी गंगोत्री आदि क्षेत्रों में की गई है. कलरव के निर्माता के अनुसार फिल्म की कहानी कोविड-19 और कुंभ मेले पर आधारित है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में एक नवयुवक मुंबई से ऋषिकेश आता है. उसी दौरान लॉकडाउन लगने से उसकी नौकरी चली जाती है. जिस कंपनी में युवक काम करता था, वह कंपनी दिवालिया हो जाती है. सदमे में आकर नवयुवक आत्महत्या करने का निर्णय लेता है.
पढ़ें-मार्च में रिलीज होगी उत्तराखंड में फिल्माई गई फिल्म 'लकड़ के लड्डू', गुदगुदाएगी उपासना-अली की जोड़ी
सीएम धामी ने किया था पोस्टर लॉन्च: लेकिन कुंभ मेले में आकर उसका मन बदल जाता है. जिसके बाद फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मूवी का पोस्टर लॉन्च किया और उन्होंने आश्वस्त किया है कि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए भेजने के प्रयास किए जाएंगे. फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक कलरव को बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक के लिए ग्रैंड न्यूयॉर्क फिल्म अवॉर्ड, इसके साथ ही फ्लोरेंस फिल्म अवॉर्ड, हॉलीवुड गोल्ड अवॉर्ड के अलावा स्नो लॉयन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट कोविड-19 फिल्म समेत कुल 11 इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.