विकासनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इसी क्रम में आज बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता और बीजेपी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने तहसील कालसी में चकराता विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया है.
14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में हर दल के प्रत्याशी नामांकन करने में जुटे हैं. जिसके चलते पछवादून की चकराता, विकासनगर और सहसपुर विधानसभा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया जारी है.
चकराता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने कहा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाएं तो बदहाल है. साथ ही बेरोजगारी के चलते यहां के युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वहीं, जब उनसे प्रीतम सिंह का मजबूत गढ़ फतह करने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह का मजबूत किला ढहने वाला है. क्योंकि क्षेत्र की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है.
ये भी पढ़ें: कौशिक-यतीश्वरानंद ने भरा पर्चा, साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
इसके अलावा कैंट विधानसभा से आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र आनंद ने नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश का विकास नहीं होने दिया. ऐसे में कैंट विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनका मकसद है.
इस बार कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक होने जा रहा है. देहरादून के कैंट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का टिकट फाइनल किया है, तो वहीं इस सीट पर भाजपा ने विधायक रहे स्वर्गीय हरबंस कपूर की धर्मपत्नी सविता कपूर को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र आनंद को इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कराने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ेगी.
आज या कल आम आदमी पार्टी बाकी 19 सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी घोषित कर सकती है. इसके लिए दावेदारों के नामों पर पार्टी की ओर से मंथन चल रहा है. आप ने अभी तक 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं और 19 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी अभी बाकी है.