डोईवाला: कस्टमर सेटिस्फेक्शन इंडेक्स (सीएसआई) के सर्वे में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है. देश के 50 एयरपोर्ट पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन इंडेक्स (सीएसआई ) द्वारा प्रत्येक 6 माह में सर्वे किया जाता है. जिसमें निर्धारित मानकों पर खड़ा उतरने के बाद एयरपोर्ट को रैंकिंग प्रदान की जाती है. इस सर्वे में एयरपोर्ट की साफ-सफाई से लेकर वॉशरूम, चेकिंग, रेस्टोरेंट, वाईफाई और हवाई पैसेंजर मिलने वाली सुविधाएं शामिल है.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि सीएसआई सर्वे में देश के एयरपोर्ट को दो श्रेणियों में रखा जाता है. एक श्रेणी में 20 लाख पैसेंजर से अधिक वाले एयरपोर्ट और दूसरी श्रेणी में 20 लाख से कम पैसेंजर वाले एयरपोर्ट शामिल किए जाते हैं. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को 20 लाख पैसेंजर से कम श्रेणी वाले एयरपोर्ट में स्थान मिला है और स्वच्छता के मामले में भी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को बेहतर एयरपोर्ट में शामिल किया गया है.
पढ़ें: महाकुंभ SOP को लेकर संत समाज में आक्रोश, सरकार को दी चेतावनी
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर वर्तमान में प्रतिदिन 20 से अधिक फ्लाइट्स अपनी सेवाएं दे रही हैं और चार्टर्ड व प्राइवेट जहाजों की आवाजाही अलग से हो रही है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को आपदा के समय और बॉर्डर की सुरक्षा के समय भी इस्तेमाल में किया जाता है. इस एयरपोर्ट पर सुखोई विमान, हरकुलिस, चिनूक और ग्लोबमास्टर सी 17 जैसे बड़े हवाई जहाज भी उतर चुके हैं.