ETV Bharat / state

यात्री ध्यान दें! उत्तराखंड से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए नया समय - Flight Winter Schedule 2023

Jolly Grant Airport Flight Timings Change हवाई सफर करने वाले यात्रियों के जरूरी खबर है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड और टेक ऑफ करने वाली 25 फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव विंटर सीजन के चलते किया गया है. जानिए देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों का नया टाइम...Flight Winter Schedule 2023

Dehradun Airport
देहरादून हवाई अड्डा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 11:06 PM IST

डोईवालाः उत्तराखंड में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाली और उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. विंटर सीजन के मद्देनजर 25 फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. जो आगामी 30 मार्च 2024 तक जारी रहेगा.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि आगामी विंटर सीजन में 25 फ्लाइटों के समय में परिवर्तन किया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 2023 के लिए घरेलू शीतकालीन जारी किया है, जो घरेलू हवाई यात्रा के लागू किया गया है. लिहाजा, देहरादून से टेक ऑफ और लैंड करने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है.

  • Flight details of Dehradun Airport for 01.11.2023

    No. of Scheduled Arrivals: 15
    No. of Scheduled Departures : 16
    No. of Arrival Passengers : 1998
    No. of Departure Passengers : 2108 pic.twitter.com/EDL6q6QeiP

    — देहरादून एयरपोर्ट Dehradun Airport (@aaidoonairport) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः देहरादून से गाजियाबाद, लुधियाना और पिथौरागढ़ जाना होगा आसान, हवाई सेवा शुरू, जानें किराया

देहरादून से टेक ऑफ और लैंड करने वाली फ्लाइट का नया टाइमिंग

  1. अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट सुबह 8:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लैंड करेगी और 8:30 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट बुधवार को एयरपोर्ट पर नहीं आएगी.
  2. दिल्ली से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट सुबह 9:20 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 9:50 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
  3. जयपुर से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट सुबह 10:25 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 10:45 पर वापस जाएगी.
  4. मुंबई से जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 11:20 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 11 बजकर 55 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
  5. हैदराबाद से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट हफ्ते में 6 दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी. यह फ्लाइट 11:35 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 12:05 पर उड़ान भरेगी.
  6. मुंबई से आने वाली एयर इंडिया (AIR INDIA) की फ्लाइट दोपहर 12:50 आएगी और 1:30 मिनट पर वापस जाएगी.
  7. प्रयागराज से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट दोपहर 1:55 मिनट पर आएगी और 2:25 मिनट पर उड़ान भरेगी.
  8. मुंबई से आने वाली विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी और 3:10 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
  9. दिल्ली से आने वाली विस्तारा (Vistara) की दूसरी फ्लाइट दोपहर में 2:45 पर एयरपोर्ट उतरेगी फिर 3:20 पर वापस उड़ान भरेगी.
  10. दिल्ली से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट दोपहर में 3:20 पर एयरपोर्ट लैंड करेगी और 3:50 पर टेकऑफ करेगी.
  11. लखनऊ से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट दोपहर 3:05 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी और शाम 4:30 पर वापस चली जाएगी.
  12. दिल्ली से आने वाली एलायंस एयर (Alliance Air) फ्लाइट लाइन से मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर बाकी दिन दोपहर 2:10 बजे एयरपोर्ट पर आएगी और 2:35 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी. आगामी 29 मार्च तक इस फ्लाइट का यही समय रहेगा.
  13. पुणे से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन शाम 5:20 पर एयरपोर्ट आएगी और 5:55 पर हैदराबाद के लिए रवाना होगी. इस फ्लाइट का 29 मार्च तक यही समय रहेगा.
  14. लखनऊ से आने वाली एलायंस एयर (Alliance Air) मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर बाकी दिन शाम 5:55 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 6:25 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. इस फ्लाइट का भी 29 मार्च तक यही समय रहेगा.
  15. बेंगलुरु से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 5:10 पर एयरपोर्ट आएगी और 5:45 पर वापस जाएगी.
  16. मुंबई से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 5:00 बजे एयरपोर्ट आएगी और शाम 6:00 बजे वापस जाएगी.
  17. दिल्ली से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 6:05 पर एयरपोर्ट आएगी और 6:35 पर दिल्ली वापस जाएगी.
  18. गोवा से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 6:25 पर एयरपोर्ट आएगी और शाम 7:00 बजे वापसी के लिए उड़ान भरेगी.
  19. दिल्ली से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 7:10 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 7:40 पर वापस जाएगी.
  20. जयपुर से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 7:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 7:50 वापस जयपुर जाएगी.
  21. अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन सुबह 9:45 पर एयरपोर्ट पर आएगी और 10:15 पर वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 27 मार्च तक इसी प्रकार उड़ान भरेगी.
  22. इंडिगो (Indigo) की दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से आने वाली हफ्ते में 7 दिन सुबह 11:35 बजे एयरपोर्ट पर आएगी और दोपहर 12:05 पर उड़ान भरेगी. आगामी 29 मार्च तक इस फ्लाइट का यही समय रहेगा.
  23. इंडिगो (Indigo) की मुंबई से आने वाली फ्लाइट सुबह 11:55 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और दोपहर 12:40 पर वापस जाएगी. इस फ्लाइट का यह टाइम 24 मार्च तक जारी रहेगा.
  24. इंडिगो (Indigo) की दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद से आने वाली हफ्ते में 3 दिन दोपहर 12:25 पर आएगी और दोपहर 1:45 पर वापस जाएगी. इस फ्लाइट का यह समय भी 27 मार्च तक रहेगा.
  25. नई फ्लाइट फ्लाई बिग (Flybig) पिथौरागढ़ से दोपहर 3:40 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 4:30 पर वापस पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 29 मार्च तक इसी प्रकार उड़ान भरेगी.

डोईवालाः उत्तराखंड में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाली और उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. विंटर सीजन के मद्देनजर 25 फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. जो आगामी 30 मार्च 2024 तक जारी रहेगा.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि आगामी विंटर सीजन में 25 फ्लाइटों के समय में परिवर्तन किया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 2023 के लिए घरेलू शीतकालीन जारी किया है, जो घरेलू हवाई यात्रा के लागू किया गया है. लिहाजा, देहरादून से टेक ऑफ और लैंड करने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है.

  • Flight details of Dehradun Airport for 01.11.2023

    No. of Scheduled Arrivals: 15
    No. of Scheduled Departures : 16
    No. of Arrival Passengers : 1998
    No. of Departure Passengers : 2108 pic.twitter.com/EDL6q6QeiP

    — देहरादून एयरपोर्ट Dehradun Airport (@aaidoonairport) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः देहरादून से गाजियाबाद, लुधियाना और पिथौरागढ़ जाना होगा आसान, हवाई सेवा शुरू, जानें किराया

देहरादून से टेक ऑफ और लैंड करने वाली फ्लाइट का नया टाइमिंग

  1. अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट सुबह 8:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लैंड करेगी और 8:30 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट बुधवार को एयरपोर्ट पर नहीं आएगी.
  2. दिल्ली से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट सुबह 9:20 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 9:50 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
  3. जयपुर से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट सुबह 10:25 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 10:45 पर वापस जाएगी.
  4. मुंबई से जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 11:20 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 11 बजकर 55 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
  5. हैदराबाद से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट हफ्ते में 6 दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी. यह फ्लाइट 11:35 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 12:05 पर उड़ान भरेगी.
  6. मुंबई से आने वाली एयर इंडिया (AIR INDIA) की फ्लाइट दोपहर 12:50 आएगी और 1:30 मिनट पर वापस जाएगी.
  7. प्रयागराज से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट दोपहर 1:55 मिनट पर आएगी और 2:25 मिनट पर उड़ान भरेगी.
  8. मुंबई से आने वाली विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी और 3:10 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
  9. दिल्ली से आने वाली विस्तारा (Vistara) की दूसरी फ्लाइट दोपहर में 2:45 पर एयरपोर्ट उतरेगी फिर 3:20 पर वापस उड़ान भरेगी.
  10. दिल्ली से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट दोपहर में 3:20 पर एयरपोर्ट लैंड करेगी और 3:50 पर टेकऑफ करेगी.
  11. लखनऊ से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट दोपहर 3:05 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी और शाम 4:30 पर वापस चली जाएगी.
  12. दिल्ली से आने वाली एलायंस एयर (Alliance Air) फ्लाइट लाइन से मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर बाकी दिन दोपहर 2:10 बजे एयरपोर्ट पर आएगी और 2:35 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी. आगामी 29 मार्च तक इस फ्लाइट का यही समय रहेगा.
  13. पुणे से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन शाम 5:20 पर एयरपोर्ट आएगी और 5:55 पर हैदराबाद के लिए रवाना होगी. इस फ्लाइट का 29 मार्च तक यही समय रहेगा.
  14. लखनऊ से आने वाली एलायंस एयर (Alliance Air) मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर बाकी दिन शाम 5:55 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 6:25 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. इस फ्लाइट का भी 29 मार्च तक यही समय रहेगा.
  15. बेंगलुरु से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 5:10 पर एयरपोर्ट आएगी और 5:45 पर वापस जाएगी.
  16. मुंबई से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 5:00 बजे एयरपोर्ट आएगी और शाम 6:00 बजे वापस जाएगी.
  17. दिल्ली से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 6:05 पर एयरपोर्ट आएगी और 6:35 पर दिल्ली वापस जाएगी.
  18. गोवा से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 6:25 पर एयरपोर्ट आएगी और शाम 7:00 बजे वापसी के लिए उड़ान भरेगी.
  19. दिल्ली से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 7:10 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 7:40 पर वापस जाएगी.
  20. जयपुर से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट शाम 7:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 7:50 वापस जयपुर जाएगी.
  21. अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन सुबह 9:45 पर एयरपोर्ट पर आएगी और 10:15 पर वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 27 मार्च तक इसी प्रकार उड़ान भरेगी.
  22. इंडिगो (Indigo) की दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से आने वाली हफ्ते में 7 दिन सुबह 11:35 बजे एयरपोर्ट पर आएगी और दोपहर 12:05 पर उड़ान भरेगी. आगामी 29 मार्च तक इस फ्लाइट का यही समय रहेगा.
  23. इंडिगो (Indigo) की मुंबई से आने वाली फ्लाइट सुबह 11:55 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और दोपहर 12:40 पर वापस जाएगी. इस फ्लाइट का यह टाइम 24 मार्च तक जारी रहेगा.
  24. इंडिगो (Indigo) की दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद से आने वाली हफ्ते में 3 दिन दोपहर 12:25 पर आएगी और दोपहर 1:45 पर वापस जाएगी. इस फ्लाइट का यह समय भी 27 मार्च तक रहेगा.
  25. नई फ्लाइट फ्लाई बिग (Flybig) पिथौरागढ़ से दोपहर 3:40 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएगी और शाम 4:30 पर वापस पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 29 मार्च तक इसी प्रकार उड़ान भरेगी.
Last Updated : Nov 2, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.