देहरादून: दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा को लेकर एक कार्यक्रम में पहुंचे जेएनयू प्रोफेसर विकास राउल ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में बीते 4 साल पहले और अब की हिंसा की घटना को देखकर लगता है कि इसमें कहीं न कहीं सरकार का हाथ है.
प्रोफेसर विकास राउल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा के पीछे कहीं न कहीं सरकार का हाथ है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी और संघ ने मिलकर सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया, जिसके वीडियो और प्रमाण भी सामने आए हैं.
पढ़ें: एम पद पाने के लिए कभी किसी की मदद नहीं ली: त्रिवेंद्र
वहीं, प्रोफेसर विकास राउल ने कहा कि इस हिंसा में घायल होने वाले छात्रों को ही आरोपी के तौर पर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में जिस तरह कम्युनल ढंग से राजनीति हो रही है, उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 2016 में हुई हिंसा के मामले में अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हमेशा से ही समाज से जुड़े सवालों पर अपनी बात बेबाक तरीके से राय रखी जाती है. जेएनयू के छात्र और प्रोफेसर सभी विषयों पर खुलकर चर्चा करते हैं. जिसके खिलाफ साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है.