विकासनगरः अवैध खनन के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने यमुना नदी में ढालीपुर के समीप अवैध खनन कर रही जेसीबी, डंपर ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया.
अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बाजार चौक हरबर्टपुर में यमुना नदी किनारे अवैध खनन कर रही एक जेसीबी, डंपर ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहनों को सीज किया गया.
ये भी पढ़ेंःशीतकाल के लिए ट्रैकिंग शुरू करने जा रहा GMVN, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की गई. जिसमें जेसीबी मशीन, डंपर ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन के अभियान के तहत पकड़ा गया. जिन्हें सीज कर दिया गया है. अवैध खनन के वाहनों की रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए डीएम को संस्तुति भेजी गई है.