विकासनगर: विश्व में कोरोना वायरस की महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसको देखते हुए जौनसार बावर के खत पट्टियों के मुखिया ने अप्रैल माह में लगने वाले मुख्य पौराणिक पर्व बिस्सू गनियात मेले का आयोजन न कराने का निर्णय लिया है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस साल मेला न कराने का समर्थन किया है.
जौनसार बावर क्षेत्र का यह पौराणिक बिस्सू गनियात मेला जगह जगह होता है. जौनसार के सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि इस वर्ष पूरे जौनसार में कोई मेला नहीं लगेगा. लगभग पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले चुका है. जिसके चलते सभी बिस्सू मेलों को स्थगित कर दिया गया है.
पूर्व प्रधान ग्राम समाल्टा के सरदार सिंह ने बताया कि खत समाल्टा के लोगों ने निर्णय लिया है, कि इस वर्ष अप्रैल माह में होने वाला बिस्सू मेला स्थगित कर दिया जाए. जिस पर सभी ग्रामीणों की भी सहमति बनी हुई है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत नराया के प्रधान श्री चंद तोमर ने भी कोरोना वायरस के कारण मेले का आयोजन न कराने का समर्थन किया है.
वहीं खत शीलगांव के सियाणा तुलसीराम शर्मा ने बताया कि सभी गांव के मुखिया को संदेश भेजा जा चुका है. सबको यह बताया गया है कि इस साल कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए पौराणिक बिस्सू मेले को स्थगित कर दिया गया है.