देहरादून: नर्सिंग से जुड़े युवाओं को विदेश में नौकरी करने का बेहतर मौका मिल रहा है. दरअसल, जापान ने 2025 तक करीब 25 हजार नर्सिंग स्टाफ को रोजगार देने का कार्यक्रम बनाया है. इसी सिलसिले में आज जापान का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में पहुंचा. जहां उन्होंने नर्सिंग छात्रों की स्किल की जानकारी ली और जापान में रोजगार के अवसरों के बारे में भी बताया.
उत्तराखंड समेत देशभर के नर्सिंग से जुड़े छात्रों के लिए जापान एक बड़ा मौका देने जा रहा है. बता दें कि जापान दुनिया में सबसे ज्यादा बुजुर्ग आबादी वाला देश है. ऐसे में जापान की वेलफेयर मिनिस्ट्री ने ऐसे बुजुर्ग लोगों की देखभाल के लिए विशेष योजना शुरू की हुई है. इसी स्कीम के लिए भारत सरकार ने जापान के साथ एक कोलोब्रेशन भी किया है.
दरअसल जापान अपनी बुजुर्ग आबादी को देखते हुए नर्सिंग स्टाफ को बड़ी संख्या में रोजगार देने का कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत भारत के नर्सिंग छात्रों को जापान में रोजगार का मौका मिलेगा. इसी सिलसिले में आज जापान के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जापान में रोजगार के मौकों की जानकारी दी. साथ ही छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा की स्थिति को भी जाना.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra पर जाने के लिए बतानी होगी मेडिकल हिस्ट्री, 55 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य
स्कूल में निरीक्षण के दौरान जापानी प्रतिनिधिमंडल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था को लेकर खुश नजर आया. साथ ही उन्होंने छात्रों को जापान आने के फायदे और वहां पर रोजगार के बेहतर मौके होने की भी जानकारी दी.
राजकीय नर्सिंग कॉलेज देहरादून के प्रिंसिपल राम कुमार शर्मा ने कहा छात्रों को जापान में नौकरी पाने का बेहतर मौका मिल रहा है. जिसमें 2025 तक 25,000 छात्रों को जापान रोजगार देने पर विचार कर रहा है. इस तरह उत्तराखंड के छात्रों के लिए भी जापान में जाने का अच्छा मौका है. यहां पर छात्रों को बेहतर सैलरी के साथ जापान में काम करने का मौका मिलेगा.