विकासनगर: राजधानी में अब तक जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने इसका सीधा आरोप सरकार पर लगाया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं.
रघुनाथ सिंह नेगी ने देहरादून में जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ठहराया है. इनका शराब माफियाओं से सांठगांठ लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. जिसका नतीजा यह हुआ कि कई परिवार तबाह हो गए. सीएम त्रिवेंद्र की माफियाओं से सांठगांठ से जगजाहिर है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, बाइक खरीदने के नाम पर दो लोगों से ठगी
इस मामले में जन संघर्ष मोर्चा विरोध करता है, क्योंकि यह सब कारोबार सरकार के शह पर हो रहा है. रघुनाथ नेगी ने कहा कि पहले भी जनपद हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से लगभग 150 मौतें हुई थीं. जन संघर्ष मोर्चा ने राजभवन से त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.