मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आजकल विंटर लाइन कार्निवाल की धूम है. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तीसरे दिन आईटीबीपी और सीआरपीएफ ने हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. विंटर लाइन कार्निवाल में लगी हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत आईटीबीपी और सीआरपीएफ के द्वारा ने लगाई हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस अवसर पर सीआरपीएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों के निर्देशन में सुरक्षा बल के प्रति आमजन प्रभावित हो इसे लेकर हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई गई. जिसमें आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी के साथ इनकी मारक क्षमता, उपयोगिता और ना-ना प्रकार के हथियार यहां आकर्षण का केन्द्र रहे. इस दौरान कई लोगों ने अपने हाथों में हथियार लेकर स्वयं को गौरान्वित महसूस किया.
पढे़ं- विंटर लाइन कार्निवल में छाए प्रियंका मेहर और विक्की चौहान के गीत, जमकर थिरके दर्शक
देश की सुरक्षा बल के प्रति कृतज्ञता प्रकट की साथ ही कई नव युवतियों और युवाओं ने भी यहां हथियारों को लेकर सेल्फी ली. इन हथियारों की खूबियों को जानकार इनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. यहां प्रदर्शनी में लगे एक-एक हथियार के बारे में आमजन को बताया. सीआरपीएफ द्वारा मोर्टार, असॉल्ट राइफल समेत कई आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. शस्त्र प्रदर्शनी को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्निवाल के तहत आयोजित प्रदर्शनी में सीआरपीएफ और आईटीबीपी के द्वारा लोगों को यह दिखाने के लिए आयोजित की जाती है.
पढे़ं- मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में छाया इंदर आर्य के गीतों का जादू, गुलाबी शरारा की हुई बार-बार डिमांड
आईटीबीपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया दोनों फोर्स के द्वारा भीड़ पर नियंत्रण, दंगा नियंत्रण, काउंटर अलगाववाद / उग्रवाद आपरेशन, वामपंथी उग्रवाद से निपटनापरेशान क्षेत्रों में चुनाव के संबंध में विशेष रूप से बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का समग्र समन्वय, युद्ध की स्थिति में दुश्मन से लड़ने, सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति पालन मिशन में भाग लेना नीति। प्राकृतिक आपदाओं और आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्य किया जाता है.