ETV Bharat / state

सतपाल महाराज की दो टूक, कहा- विकास योजनाओं में बरती लापरवाही तो नपेंगे अधिकारी - समीक्षा बैठक न्यूज

समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं में आ रही अड़चनों को लेकर चर्चा की गई. ताकि विकास योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारा जा सके.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:56 PM IST

देहरादून: सूबे के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को विभागिय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द लंबित पड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए. सतपाल महाराज ने बैठक में स्पष्ट किया कि जो अधिकारी इन विकास योजनाओं में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज.

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने मंत्री सतपाल महाराज को योजनाओं की पूरा जानकारी दी और जल्द से जल्द इन योजनाओं को कैसे पूरा किया जा सकता है इसको लेकर मंथन भी किया गया. बैठक के बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि तय समय पर योजनाओं को पूरा नहीं करने और इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार जल्द खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, सोलर प्लांट पर भी तेजी से हो रहा काम

उन्होंने आगे कहा कि बैठक में विकास योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. विभाग में नलकूप ऑपरेटर और सीजफालो की कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किया जाएगा. इसके साथ ही नमामि गंगे योजना के तहत बन रहे श्मशान घाट पर विद्युत शव गृह बनाया जाए. ताकि वहां कोरोना से मौत होने वाले व्यक्ति का भी अंतिम संस्कार सुरक्षित ढंग से किया जा सके.

इन सब के अलावा बैठक में नेशनल हाइड्रोलॉजी के जो प्रोजेक्ट हैं उन पर विस्तार से चर्चा हुई. ताकि इस समय ग्लेशियर से जो नदियां आ रही है उन सब पर भी स्टडी की जा सके. इसके 2013 में आयी भीषण आपदा की पुनरावृत्ति से बचा जा सकता है.

देहरादून: सूबे के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को विभागिय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द लंबित पड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए. सतपाल महाराज ने बैठक में स्पष्ट किया कि जो अधिकारी इन विकास योजनाओं में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज.

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने मंत्री सतपाल महाराज को योजनाओं की पूरा जानकारी दी और जल्द से जल्द इन योजनाओं को कैसे पूरा किया जा सकता है इसको लेकर मंथन भी किया गया. बैठक के बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि तय समय पर योजनाओं को पूरा नहीं करने और इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार जल्द खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, सोलर प्लांट पर भी तेजी से हो रहा काम

उन्होंने आगे कहा कि बैठक में विकास योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. विभाग में नलकूप ऑपरेटर और सीजफालो की कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किया जाएगा. इसके साथ ही नमामि गंगे योजना के तहत बन रहे श्मशान घाट पर विद्युत शव गृह बनाया जाए. ताकि वहां कोरोना से मौत होने वाले व्यक्ति का भी अंतिम संस्कार सुरक्षित ढंग से किया जा सके.

इन सब के अलावा बैठक में नेशनल हाइड्रोलॉजी के जो प्रोजेक्ट हैं उन पर विस्तार से चर्चा हुई. ताकि इस समय ग्लेशियर से जो नदियां आ रही है उन सब पर भी स्टडी की जा सके. इसके 2013 में आयी भीषण आपदा की पुनरावृत्ति से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.