ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस आईजी मुख्यालय कार्मिक हुए सेवानिवृत्त, आईजी पुष्पक ज्योति को मिली कमान

आईजी कार्मिक गणेश सिंह मार्तोलिया पिछले काफी समय से मुख्यालय में तैनात थे. उनके कार्यकाल में उत्तराखंड पुलिस विभाग के सैकड़ों कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और दारोग़ा से इंस्पेक्टर प्रमोशन प्रक्रिया आधार पर लटकी हुई है.

उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Sep 1, 2019, 3:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक पद पर तैनात आईपीएस गणेश सिंह मार्तोलिया शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनकी जगह आईजी पुष्पक ज्योति को पुलिस कार्मिक की नई जिम्मेदारी दी गई है. आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मी भी शनिवार को सेवा पूरी होने पर रिटायर्ड हुए.

पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में एक विदाई समारोह रखा गया था. इस मौके पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने सेवानिवृत्ति हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया.

uttarakhand police
सम्मानित करते हुए डीजीपी

IPS गणेश सिंह मार्तोलिया का सफर

  • गणेश सिंह मार्तोलिया साल 1984 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हुए थे.
  • पुलिस उपाधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, एटा, गजियाबाद और उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, देहरादून व हरिद्वार समेत कई जिलों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी है.
  • साल 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत (प्रमोशन) कर पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, कमाण्डेंट 46वीं वाहिनी पीएसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून के पद पर नियुक्त रहे.
  • साल 2012 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पिथौरागढ़ रेंज, आपदा प्रबंधन कुमाऊं रेंज, सीआईडी, कुमाऊं परिक्षेत्र में नियुक्त रहे.3
  • साल 2016 से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला, पुलिस मोर्डनाईजेशन और वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय/कार्मिक एवं फायर सर्विस में सेवाएं देते हुए शनिवार 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए.
  • आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया को वर्ष-1999 में दीर्घ व सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पुलिस पदक के अलावा वर्ष 2010 में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
    uttarakhand police
    सम्मानित करते हुए डीजीपी

कॉस्टेबल व दरोगा प्रमोशन अब डीआईजी ज्योति के पाले में
आईजी कार्मिक गणेश सिंह मार्तोलिया पिछले काफी समय से मुख्यालय में तैनात थे. उनके कार्यकाल में उत्तराखंड पुलिस विभाग के सैकड़ों कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और दारोग़ा से इंस्पेक्टर प्रमोशन प्रक्रिया आधार पर लटकी हुई है. साल 2018 में उत्तराखंड पुलिस नियमावली बनने के बावजूद कांस्टेबल और दरोगाओं के प्रमोशन का मामला दो अलग-अलग विषयों को लेकर अधर में लटका हुआ है. प्रमोशन प्रक्रिया संपन्न न होने के कारण सिपाही व दरोगा की नई भर्ती पर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. ऐसे में 2021 महाकुंभ शुरू होने से पहले अब उत्तराखंड पुलिस कार्मिक के नए पदभार संभालने वाले आईजी पुष्पक ज्योति पर अधर में लटकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने में बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक पद पर तैनात आईपीएस गणेश सिंह मार्तोलिया शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनकी जगह आईजी पुष्पक ज्योति को पुलिस कार्मिक की नई जिम्मेदारी दी गई है. आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मी भी शनिवार को सेवा पूरी होने पर रिटायर्ड हुए.

पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में एक विदाई समारोह रखा गया था. इस मौके पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने सेवानिवृत्ति हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया.

uttarakhand police
सम्मानित करते हुए डीजीपी

IPS गणेश सिंह मार्तोलिया का सफर

  • गणेश सिंह मार्तोलिया साल 1984 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हुए थे.
  • पुलिस उपाधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, एटा, गजियाबाद और उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, देहरादून व हरिद्वार समेत कई जिलों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी है.
  • साल 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत (प्रमोशन) कर पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, कमाण्डेंट 46वीं वाहिनी पीएसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून के पद पर नियुक्त रहे.
  • साल 2012 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पिथौरागढ़ रेंज, आपदा प्रबंधन कुमाऊं रेंज, सीआईडी, कुमाऊं परिक्षेत्र में नियुक्त रहे.3
  • साल 2016 से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला, पुलिस मोर्डनाईजेशन और वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय/कार्मिक एवं फायर सर्विस में सेवाएं देते हुए शनिवार 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए.
  • आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया को वर्ष-1999 में दीर्घ व सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पुलिस पदक के अलावा वर्ष 2010 में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
    uttarakhand police
    सम्मानित करते हुए डीजीपी

कॉस्टेबल व दरोगा प्रमोशन अब डीआईजी ज्योति के पाले में
आईजी कार्मिक गणेश सिंह मार्तोलिया पिछले काफी समय से मुख्यालय में तैनात थे. उनके कार्यकाल में उत्तराखंड पुलिस विभाग के सैकड़ों कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और दारोग़ा से इंस्पेक्टर प्रमोशन प्रक्रिया आधार पर लटकी हुई है. साल 2018 में उत्तराखंड पुलिस नियमावली बनने के बावजूद कांस्टेबल और दरोगाओं के प्रमोशन का मामला दो अलग-अलग विषयों को लेकर अधर में लटका हुआ है. प्रमोशन प्रक्रिया संपन्न न होने के कारण सिपाही व दरोगा की नई भर्ती पर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. ऐसे में 2021 महाकुंभ शुरू होने से पहले अब उत्तराखंड पुलिस कार्मिक के नए पदभार संभालने वाले आईजी पुष्पक ज्योति पर अधर में लटकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने में बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

Intro:Summary_उत्तराखंड पुलिस आईजी मुख्यालय कार्मिक हुए सेवा निर्मित, नई पुलिस कार्मिक की जिम्मेदारी डीआईजी पुष्पक ज्योति को दी गई, कांस्टेबल दरोगा प्रमोशन को लेकर विवादों में रहे सेवानिर्मित आईजी ।

भारतीय पुलिस सेवा आयु सीमा 60 वर्ष सम्पन्न होने के पश्चात शनिवार 31 अगस्त उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक पद पर तैनात आईपीएस गणेश सिंह मार्तोलिया सेवानिवृत्त हुए उनके स्थान पर अब पुलिस कार्मिक की जिम्मेदारी डीआईजी पुष्पक ज्योति को दी गई है। आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मी भी शनिवार अपने तय आयु सीमा पूरे होने पर रिटायर्ड हुए।
पुलिस कर्मचारियों के विदाई समारोह में मुख्यायल अधिकारियों ने सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस मौके पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।


Body:सेवानिवृत्त आईजी कार्मिक जीएस मर्तोलिया का पुलिस सेवा सफर

गणेश सिंह मार्तोलिया वर्ष 1984 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हुए थे पुलिस उपाधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, एटा, गजियाबाद एवं उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार जैसे जनपदों में इनके द्वारा सेवायें दी गई।
वर्ष 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत (प्रमोशन) कर पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, कमाण्डेंट 46वीं वाहिनी पीएसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2012 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पिथौरागढ़ रेंज, आपदा प्रबन्धक कुमाऊं रेंज, सीआईडी, कुमाऊं परिक्षेत्र में नियुक्त रहे। वर्ष 2016 से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला, पुलिस मोर्डनाईजेशन एवं वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय/कार्मिक एवं फायर सर्विस में सेवाएं देते हुए शनिवार 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए।
आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया को वर्ष-1999 में दीर्घ व सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पुलिस पदक के अलावा वर्ष 2010 में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
Conclusion:कॉस्टेबल व दरोगा प्रमोशन मामला अब डीआईजी पुष्पक ज्योति के पाले में

उत्तराखंड पुलिस सेवा से रिटायर्ड होने वाले आईजी कार्मिक गणेश सिंह मार्तोलिया पिछले काफी समय से मुख्यालय में तैनात हैं उनके कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड पुलिस विभाग के सैकड़ो कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और दारोग़ा से इंस्पेक्टर प्रमोशन प्रक्रिया आधार पर लटकी हुई है। वर्ष 2018 में राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस नियमावली बनने के बावजूद पुलिस कांस्टेबल और दरोगाओं की प्रमोशन का मामला दो अलग-अलग विषयों को लेकर अटका हुआ है। प्रमोशन प्रक्रिया संपन्न ना होने के कारण सिपाही व दरोगा की नई भर्ती पर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. ऐसे में 2021 महाकुंभ शुरू होने से पहले अब उत्तराखंड पुलिस कार्मिक के नए पदभार संभालने वाले डीआईजी पुष्पक ज्योति पर अधर में लटकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने में बड़ी जिम्मेदारी रहेगी .
Last Updated : Sep 1, 2019, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.