देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक पद पर तैनात आईपीएस गणेश सिंह मार्तोलिया शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनकी जगह आईजी पुष्पक ज्योति को पुलिस कार्मिक की नई जिम्मेदारी दी गई है. आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मी भी शनिवार को सेवा पूरी होने पर रिटायर्ड हुए.
पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में एक विदाई समारोह रखा गया था. इस मौके पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने सेवानिवृत्ति हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया.
IPS गणेश सिंह मार्तोलिया का सफर
- गणेश सिंह मार्तोलिया साल 1984 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हुए थे.
- पुलिस उपाधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, एटा, गजियाबाद और उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, देहरादून व हरिद्वार समेत कई जिलों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी है.
- साल 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत (प्रमोशन) कर पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, कमाण्डेंट 46वीं वाहिनी पीएसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून के पद पर नियुक्त रहे.
- साल 2012 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पिथौरागढ़ रेंज, आपदा प्रबंधन कुमाऊं रेंज, सीआईडी, कुमाऊं परिक्षेत्र में नियुक्त रहे.3
- साल 2016 से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला, पुलिस मोर्डनाईजेशन और वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय/कार्मिक एवं फायर सर्विस में सेवाएं देते हुए शनिवार 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए.
- आईजी गणेश सिंह मार्तोलिया को वर्ष-1999 में दीर्घ व सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पुलिस पदक के अलावा वर्ष 2010 में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
कॉस्टेबल व दरोगा प्रमोशन अब डीआईजी ज्योति के पाले में
आईजी कार्मिक गणेश सिंह मार्तोलिया पिछले काफी समय से मुख्यालय में तैनात थे. उनके कार्यकाल में उत्तराखंड पुलिस विभाग के सैकड़ों कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और दारोग़ा से इंस्पेक्टर प्रमोशन प्रक्रिया आधार पर लटकी हुई है. साल 2018 में उत्तराखंड पुलिस नियमावली बनने के बावजूद कांस्टेबल और दरोगाओं के प्रमोशन का मामला दो अलग-अलग विषयों को लेकर अधर में लटका हुआ है. प्रमोशन प्रक्रिया संपन्न न होने के कारण सिपाही व दरोगा की नई भर्ती पर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. ऐसे में 2021 महाकुंभ शुरू होने से पहले अब उत्तराखंड पुलिस कार्मिक के नए पदभार संभालने वाले आईजी पुष्पक ज्योति पर अधर में लटकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने में बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.