अल्मोड़ा: नैनीताल और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित क्वारब लोगों की परेशानी बन गया है. इस डेंजर जोन में लगातार पहाड़ दरकने से मलबा समेत बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 109 बार-बार बंद हो रहा है. शनिवार को भी इस क्षेत्र में मलबा आने से मार्ग बंद रहा. जिसे देर शाम तक भी नहीं खोला जा सका है.
वर्तमान में अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 स्थित क्वारब एक डेंजर जोन बना गया है. प्रतिदिन पहाड़ से बड़े बोल्डर और मलबा गिर रहा है. इस क्षेत्र से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. इसीलिए प्रशासन की ओर से इसे रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक हल्के व भारी वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है.
शनिवार को दोपहर 1 बजे एक बार फिर से पहाड़ी दरक गई और इसमें पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गए. मलबा आने के बाद सड़क बंद हो गई. सड़क बंद होने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई. सड़क खोलने के लिए एक जेसीबी मशीन लगाई गई. लेकिन लगातार पत्थर व मलबा आने से देर शाम तक मलबा नहीं हटाया जा सका है. जिसके बाद जाम में फंसे लोगों को अल्मोड़ा लमगड़ा-शहर फाटक व खैरना-रानीखेत मार्ग से अपने गंतव्य को जाना पड़ा.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि शाम अंधेरा होने और क्वारब बाधित मार्ग में लगातार मलबा आने से दिक्कतें आ रहीं हैं. अब रविवार सुबह मार्ग से मलबा हटाने का कार्य कर मार्ग सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लैंडस्लाइड से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास बंद, टिहरी में बूढ़ाकेदार सड़क टूटी, जेसीबी धर्मगंगा नदी में डूबी