देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में चार अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें 2 आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि दो पीपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. रचिता जुयाल के प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को अल्मोड़ा का नया एसएसपी बनाया गया है.
प्रदेश में तमाम आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची के इंतजार के बीच 4 पुलिस के बड़े अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें 2 आईपीएस अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसमें पहला नाम रामचंद्र राजगुरु का है. जिन्हें अब अल्मोड़ा एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले रचिता जुयाल अल्मोड़ा में एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रही थी.
दरअसल, रचिता जुयाल प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं. ऐसे में उनकी जगह अब रामचंद्र राजगुरु को जिम्मेदारी दे दी गई है. दूसरी तरफ अजय गणपति को एसपी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है. अजय गणपति हरिद्वार में तैनात एसपी आईपीएस रेखा यादव के पति हैं. अजय गणपति का हाल ही में उत्तराखंड कैडर हुआ है. जिसके बाद उन्हें एसपी रेलवे बनाया गया है.
पढे़ं- CM धामी ने जनता को दी करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात, PM मोदी के जल्द उत्तराखंड आने की उम्मीद
उधर दूसरी तरफ प्रांतीय पुलिस सेवा के भी दो अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है. इसमें पहला नाम विमल कुमार आचार्य का है. अब तक वे उप सेनानायक 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उन्हें उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय रामनगर की जिम्मेदारी दी गई है. इस लिस्ट में दूसरा नाम उत्तम सिंह नेगी का है, जो अभी तक अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय में तैनात थे. अब उन्हें उप सेनानायक 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.