देहरादूनः उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी और पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट अमित सिन्हा ने विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी संभाली ली है. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने खेल विभाग को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया का खिलाड़ियों का कौशल निखारकर उनको राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना उनका मकसद रहेगा. युवाओं को नशे से दूर रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.
1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने 1 नवंबर 2023 को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण का चार्ज संभाल लिया है. फिजिकल फिटनेस और खेल को लेकर पहले से ही बेहद रुचि रखने वाले आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा पावरलिफ्टिंग में इस साल नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. बुधवार को उन्होंने विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं में खेल के प्रति बेहद रुचि है. वह दिल से उत्तराखंड के युवाओं के लिए उत्तराखंड के खेलों के स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा बने विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण,पावर लिफ्टिंग में हैं गोल्ड मेडलिस्ट
अमित सिन्हा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस भरोसे का आभार जताते हुए कहा कि वह उत्तराखंड के खेल को और अधिक ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह जिम्मेदारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले साल उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने हैं. जिसके लिए वह खिलाड़ियों के कौशल और उनकी तैयारी के लिए काम करेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वह प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक और नशे से दूर करते हुए उन्हें खेल की तरफ जोड़ने का प्रयास करेंगे. इससे वह एक साथ नशा को खत्म करने और खेलों को बढ़ावा देने पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका ज्यादा से ज्यादा फोकस प्रदेश में नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करना और नशे से युवाओं को बाहर निकलना होगा.