ETV Bharat / state

स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, जांच टीम गठित - Police involvement in business of prostitution in Dehradun

देहरादून के स्पा सेंटर्स में जिस्मफिरोशी धंधे में पुलिस मिलीभगत के आरोपों की जांच के लिए रेंज स्तर पर एक टीम बनाई गई है.

investigation-team-formed-for-police-involvement-in-business-of-prostitution-at-spa-centers-in-dehradun
स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस की मिलिभगत से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:02 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर्स (मसाज) की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की शिकायत अब आलाधिकारीयों तक पहुंच गई है. ऐसे में गढ़वाल रेंज स्तर पर एक टीम बनाकर जांच पड़ताल कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश डीआईजी नीरू गर्ग ने दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रेंज और देहरादून एसएसपी की संयुक्त टीम पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल के लिए जुट गई है.

स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस की मिलिभगत से मचा हड़कंप

थाना-चौकी पुलिस की मिलीभगत से चलने वाले स्पा सेंटर के अनैतिक क्रियाकलाप के मामले में रेंज स्तर पर गठित की गई टीम जनपद पुलिस से संबंधित मामले में समन्वय बनाकर आगे कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. हालांकि इस गंभीर प्रकरण में आगे की कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से वास्तविक रूप में धरातल पर हो पाएगी या नहीं यह कहना मुश्किल है.

पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

पुलिस के अलावा इस देह व्यापार को और कौन दे रहा है सरंक्षण ?
जानकारी के मुताबिक देहरादून जनपद में सैकड़ों की तादाद में मसाज सेंटर (स्पा) संचालित हो रहे हैं. किसी तरह की कोई गाइडलाइन ना होने के कारण ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि इन स्पा सेंटरों में मसाज थेरेपी के नाम पर धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की बात भी सामने आई. इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि देश के कई राज्यों से गरीब तबके की मजबूर लड़कियों को इन स्पा सेंटर्स में रोजगार देने के नाम पर जबरन अनैतिक कार्यों में धकेला जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

हैरानी की बात है कि लंबे समय से स्पा सेंटर में चलने वाले इस देह व्यापार में अब तक संबंधित सरकारी तंत्र के निगाह क्यों नहीं पड़ी? वहीं दूसरी ओर इस बात पर भी अब सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस के साथ-साथ मसाज सेंटर में चल रहे देह व्यापार को और कौन-कौन लोग संरक्षण देकर आगे बढ़ावा दे रहे हैं? यह भी जांच-पड़ताल का महत्वपूर्ण विषय है.

पढ़ें-अजीत डोभाल और अनिल बलूनी के गृहक्षेत्र की सड़कें बदहाल, कहीं गड्ढे, कहीं झाड़ियां

अनैतिक क्रियाकलाप में पुलिस की मिलीभगत, जांच के बाद होगी कार्रवाई: डीआईजी

गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने भी माना कि राजधानी देहरादून में मसाज स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा वाकई बड़ा गंभीर मामला है. इस अनैतिक कार्य में पुलिस की मिलीभगत की जो शिकायतें मिल रही हैं वह और भी चिंता का विषय है. ऐसे में दोनों ही स्तर की जांच के लिए रेंज द्वारा टीम गठित की गई हैं जो जनपद के अधिकारियों से सामंजस्य बना कर इस पूरे प्रकरण में जांच-पड़ताल करेंगी. डीआईजी गर्ग ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधित लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर्स (मसाज) की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की शिकायत अब आलाधिकारीयों तक पहुंच गई है. ऐसे में गढ़वाल रेंज स्तर पर एक टीम बनाकर जांच पड़ताल कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश डीआईजी नीरू गर्ग ने दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रेंज और देहरादून एसएसपी की संयुक्त टीम पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल के लिए जुट गई है.

स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस की मिलिभगत से मचा हड़कंप

थाना-चौकी पुलिस की मिलीभगत से चलने वाले स्पा सेंटर के अनैतिक क्रियाकलाप के मामले में रेंज स्तर पर गठित की गई टीम जनपद पुलिस से संबंधित मामले में समन्वय बनाकर आगे कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. हालांकि इस गंभीर प्रकरण में आगे की कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से वास्तविक रूप में धरातल पर हो पाएगी या नहीं यह कहना मुश्किल है.

पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

पुलिस के अलावा इस देह व्यापार को और कौन दे रहा है सरंक्षण ?
जानकारी के मुताबिक देहरादून जनपद में सैकड़ों की तादाद में मसाज सेंटर (स्पा) संचालित हो रहे हैं. किसी तरह की कोई गाइडलाइन ना होने के कारण ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि इन स्पा सेंटरों में मसाज थेरेपी के नाम पर धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की बात भी सामने आई. इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि देश के कई राज्यों से गरीब तबके की मजबूर लड़कियों को इन स्पा सेंटर्स में रोजगार देने के नाम पर जबरन अनैतिक कार्यों में धकेला जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

हैरानी की बात है कि लंबे समय से स्पा सेंटर में चलने वाले इस देह व्यापार में अब तक संबंधित सरकारी तंत्र के निगाह क्यों नहीं पड़ी? वहीं दूसरी ओर इस बात पर भी अब सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस के साथ-साथ मसाज सेंटर में चल रहे देह व्यापार को और कौन-कौन लोग संरक्षण देकर आगे बढ़ावा दे रहे हैं? यह भी जांच-पड़ताल का महत्वपूर्ण विषय है.

पढ़ें-अजीत डोभाल और अनिल बलूनी के गृहक्षेत्र की सड़कें बदहाल, कहीं गड्ढे, कहीं झाड़ियां

अनैतिक क्रियाकलाप में पुलिस की मिलीभगत, जांच के बाद होगी कार्रवाई: डीआईजी

गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने भी माना कि राजधानी देहरादून में मसाज स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा वाकई बड़ा गंभीर मामला है. इस अनैतिक कार्य में पुलिस की मिलीभगत की जो शिकायतें मिल रही हैं वह और भी चिंता का विषय है. ऐसे में दोनों ही स्तर की जांच के लिए रेंज द्वारा टीम गठित की गई हैं जो जनपद के अधिकारियों से सामंजस्य बना कर इस पूरे प्रकरण में जांच-पड़ताल करेंगी. डीआईजी गर्ग ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधित लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.