ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले की जांच को टीम गठित, एक हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट - dehradun Tractor-trolley scam case

पिछले दिनों हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सालावाला वार्ड पार्षद भूपेंद्र कठैत ने ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले का मामला उठाया था. इसको लेकर कार्यकारिणी ने जांच के आदेश दिए हैं. मामले में नगर आयुक्त ने कहा है कि जांच टीम द्वारा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून
ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले मामले में जांच टीम गठित
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:26 AM IST

देहरादून: बीते सोमवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सालावाला वार्ड के पार्षद भूपेंद्र कठैत द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली में घोटाले के आरोप लगाए गए थे. मामले में कार्यकारिणी ने जांच के आदेश दिए थे. आदेश मिलने के बाद नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित फाइनेंस विभाग के अधिकारियों को जांच सौंपी है. टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले की जांच के लिए टीम गठित.

गौर हो कि बीते सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में भूपेंद्र कठैत ने कुछ पार्षदों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनुंबध को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कुछ पार्षदों पर 45 ट्रैक्टर-ट्रॉली का अनुबंध करने के बाद वार्डों में सिर्फ 30 ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का आरोप लगाया था. भूपेंद्र कठैत ने यह भी आरोप लगाया था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चार फेरों की बजाय दो ही फेरे लगाये जा रहे हैं, जबकि भुगतान चार फेरों के हिसाब से हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पार्षदों पर लगे आरोपों के बाद गठित की गई जांच कमेटी, जानें पूरा मामला

बैठक के दौरान भूपेंद्र कठैत ने रिकॉर्ड पेश करते हुए बताया था कि 16 अगस्त से नए ठेकेदार ने जब कार्य शुरू किया तो 45 ट्रैक्टर-ट्रॉली का अनुबंध हुआ था. जबकि पहले दिन केवल 15 और उसके अगले दिन 18 ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाई गईं. इसके बाद 21 अगस्त को 19 और 26 अगस्त को 27 ट्रैक्टर-ट्रॉली ही चलाई गईं. बता दें कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का टेंडर उठाने के लिए कुछ पार्षदों ने पहले गठजोड़ किया और उसके बाद डमी ठेकेदार के जरिए कम धनराशि भरकर टेंडर हासिल कर लिया.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में मामला सामने आया था. कार्यकारिणी से आदेश हुआ था कि इस मामले में जांच कराई जाए. मामले में अपर नगर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित फाइनेंस विभाग के अधिकारी जांच करेंगे. इनसे एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है, जो भी रिपोर्ट में आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: बीते सोमवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सालावाला वार्ड के पार्षद भूपेंद्र कठैत द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली में घोटाले के आरोप लगाए गए थे. मामले में कार्यकारिणी ने जांच के आदेश दिए थे. आदेश मिलने के बाद नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित फाइनेंस विभाग के अधिकारियों को जांच सौंपी है. टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले की जांच के लिए टीम गठित.

गौर हो कि बीते सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में भूपेंद्र कठैत ने कुछ पार्षदों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनुंबध को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कुछ पार्षदों पर 45 ट्रैक्टर-ट्रॉली का अनुबंध करने के बाद वार्डों में सिर्फ 30 ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का आरोप लगाया था. भूपेंद्र कठैत ने यह भी आरोप लगाया था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चार फेरों की बजाय दो ही फेरे लगाये जा रहे हैं, जबकि भुगतान चार फेरों के हिसाब से हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पार्षदों पर लगे आरोपों के बाद गठित की गई जांच कमेटी, जानें पूरा मामला

बैठक के दौरान भूपेंद्र कठैत ने रिकॉर्ड पेश करते हुए बताया था कि 16 अगस्त से नए ठेकेदार ने जब कार्य शुरू किया तो 45 ट्रैक्टर-ट्रॉली का अनुबंध हुआ था. जबकि पहले दिन केवल 15 और उसके अगले दिन 18 ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाई गईं. इसके बाद 21 अगस्त को 19 और 26 अगस्त को 27 ट्रैक्टर-ट्रॉली ही चलाई गईं. बता दें कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का टेंडर उठाने के लिए कुछ पार्षदों ने पहले गठजोड़ किया और उसके बाद डमी ठेकेदार के जरिए कम धनराशि भरकर टेंडर हासिल कर लिया.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में मामला सामने आया था. कार्यकारिणी से आदेश हुआ था कि इस मामले में जांच कराई जाए. मामले में अपर नगर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित फाइनेंस विभाग के अधिकारी जांच करेंगे. इनसे एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है, जो भी रिपोर्ट में आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.