देहरादून: कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. साथ ही पीड़ित ने आरोपियों द्वारा जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है. साथ ही एसएसपी ने नगर कोतवाली को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रेस्ट कैम्प त्यागी रोड निवासी मनजीत सिंह संधू ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मुलाकात सुरेंद्र पाल सिंह से हुई थी. सुरेंद्र पाल सिंह ने पीड़ित के बेटे को विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही और बताया कि सेवला कलां वेस्ट कैनाल रोड निवासी उसका दोस्त फतेह मिश्रा यह काम करता है. साथ ही आरोपी ने उससे अपने कई रिश्तेदारों को विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही. पीड़ित सुरेंद्र सिंह की बातों में आकर फतेह मिश्रा के पास जाकर अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए बात की.
जिसके एवज में पीड़ित से दो लाख 75 हजार रुपए का चेक ले लिया. इसके 1 महीने बाद फिर से फतेह मिश्रा ने पैसे की मांग की. पैसों की मांग करने के बाद पीड़ित की पत्नी को अपने साथ बैंक ले जाकर एक लाख 80 हजार रुपए अपने नाम आरटीजीएस करवा लिया. उसके बाद एक लाख 85 हजार कैश और दो लाख 13 हजार रुपए आरोपियों ने पीड़ित से ले लिए.
पढ़ें- नाबालिग के दुष्कर्म-हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, मुंह में कपड़ा ठूंसने से हुई मौत
पीड़ित ने आरोपियों को कुल आठ लाख 50 हजार रुपए दे दिए थे. लेकिन जब पीड़ित के बेटे की विदेश में नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से अपने रुपए मांगे तो उन्होंने एक लाख 90 हजार रुपए वापस कर दिए. लेकिन बाकी रुपए देने में आनाकानी करने लगे और झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लग गए. नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत एसएसपी कार्यालय में की थी, जिसके बाद एसएसपी के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.