ETV Bharat / state

ATM से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक सदस्य गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने 17 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Interstate thug gang who cheated from ATM busted
एटीएम से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 5:25 PM IST

विकासनगर: बुर्जुग व्यक्तियों को निशाना बना कर एटीएम कार्ड के जरिए ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह (Interstate thug gang doing ATM fraud) के एक सदस्य को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 17 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जो अलग-अलग बैंकों के है. साथ ही कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की धरपकड़ के प्रयास भी तेज कर दिये हैं.

बता दें 31 मई को डाकपत्थर निवासी संजय शर्मा ने 26 मई को वादी की पत्नी का अज्ञात अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर ₹50000 निकाल लेने की शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही 20 अगस्त को सुनील कुमार निवासी कल्याणपुर विकासनगर ने लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी कर एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से ₹90000 निकाल लिए हैं. जिस पर कोतवाली विकासनगर ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

पढे़ं-उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार, अब तक 7 की मौत, 263 सड़कें बंद

कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया. मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया की गिरफ्त में आया आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एटीएम के आसपास रेकी कर बुजुर्गों एवं एटीएम चलाने से अनजान व्यक्तियों को निशाना बना कर बहाने से एटीएम बदलकर पिन कोड जान लेते थे. उसके बाद दूसरे एटीएम से पैसा निकाल कर मौज मस्ती करते थे.

पढे़ं- बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार

उन्होंने बताया विकासनगर क्षेत्र में इन लोगों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से सहारनपुर निवासी एक आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ के बाद प्रकाश में आए दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा .

विकासनगर: बुर्जुग व्यक्तियों को निशाना बना कर एटीएम कार्ड के जरिए ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह (Interstate thug gang doing ATM fraud) के एक सदस्य को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 17 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जो अलग-अलग बैंकों के है. साथ ही कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की धरपकड़ के प्रयास भी तेज कर दिये हैं.

बता दें 31 मई को डाकपत्थर निवासी संजय शर्मा ने 26 मई को वादी की पत्नी का अज्ञात अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर ₹50000 निकाल लेने की शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही 20 अगस्त को सुनील कुमार निवासी कल्याणपुर विकासनगर ने लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी कर एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से ₹90000 निकाल लिए हैं. जिस पर कोतवाली विकासनगर ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

पढे़ं-उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार, अब तक 7 की मौत, 263 सड़कें बंद

कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया. मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया की गिरफ्त में आया आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एटीएम के आसपास रेकी कर बुजुर्गों एवं एटीएम चलाने से अनजान व्यक्तियों को निशाना बना कर बहाने से एटीएम बदलकर पिन कोड जान लेते थे. उसके बाद दूसरे एटीएम से पैसा निकाल कर मौज मस्ती करते थे.

पढे़ं- बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार

उन्होंने बताया विकासनगर क्षेत्र में इन लोगों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से सहारनपुर निवासी एक आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ के बाद प्रकाश में आए दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.