ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, उत्तराखंड में फिर दौड़ेंगी यूपी रोडवेज

यूपी और उत्तराखंड की बीच बसों सेवा शुरू नहीं होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड रोडवेज को भी काफी घाटा उठाना पड़ रहा है.

interstate-bus-service
यूपी रोडवेज
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:11 PM IST

देहरादून: अनलॉक-4 में यूपी और उत्तराखंड के बीच सफर करने वाले के लिए राहत भरी खबर है. यूपी परिवहन निगम उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में 100 बसों का संचालन करने जा रहा है. दोनों राज्यों के बीच इस पर चर्चा भी हो चुकी है. यूपी को अब उत्तराखंड से सैद्धांतिक सहमति मिलने का इंतजार है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक उत्तराखंड की सीमा यूपी रोडवेज के लिए खोल दी जाएगी.

अनलॉक-3 में भी यूपी परिवहन निगम ने उत्तराखंड में बसों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी. तब दोनों राज्यों के आधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन उत्तराखंड ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी. दोनों राज्यों के बीच बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, अनलॉक-4 में यूपी ने एक बार फिर उत्तराखंड में बसों के संचलान अनुमति मांगी. इस बार उत्तराखंड सरकार ने इसमें रुचि दिखाई.

पढ़ें- महिलाओं ने श्रमदान कर बना डाला प्राकृतिक जल संचय संसाधन

उत्तराखंड सरकार ने यूपी से जानकारी मांगी है कि पहले चरण में कितनी बसों को संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही यूपी रोडवेज की बसें उत्तराखंड के किस-किस जिले में आएगी. यूपी परिवहन निगम ने बताया कि पहले चरण में लखनऊ से हरिद्वार, प्रयागराज से हरिद्वार, वाराणसी से हरिद्वार, सहारनपुर से हरिद्वार और बरेली से हरिद्वार के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देहरादून तक बसों का संचालन किया जाएगा.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन ने दोनों राज्यों के बीच बसों के संचालन के लिए 100 बसों का प्रस्ताव भेजा है. लिहाजा, अब इस प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर शासन में भेजा जाएगा. शासन से अनुमति मिलने के बाद ही बसों का संचालन किया जाएगा.

देहरादून: अनलॉक-4 में यूपी और उत्तराखंड के बीच सफर करने वाले के लिए राहत भरी खबर है. यूपी परिवहन निगम उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में 100 बसों का संचालन करने जा रहा है. दोनों राज्यों के बीच इस पर चर्चा भी हो चुकी है. यूपी को अब उत्तराखंड से सैद्धांतिक सहमति मिलने का इंतजार है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक उत्तराखंड की सीमा यूपी रोडवेज के लिए खोल दी जाएगी.

अनलॉक-3 में भी यूपी परिवहन निगम ने उत्तराखंड में बसों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी. तब दोनों राज्यों के आधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन उत्तराखंड ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी. दोनों राज्यों के बीच बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, अनलॉक-4 में यूपी ने एक बार फिर उत्तराखंड में बसों के संचलान अनुमति मांगी. इस बार उत्तराखंड सरकार ने इसमें रुचि दिखाई.

पढ़ें- महिलाओं ने श्रमदान कर बना डाला प्राकृतिक जल संचय संसाधन

उत्तराखंड सरकार ने यूपी से जानकारी मांगी है कि पहले चरण में कितनी बसों को संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही यूपी रोडवेज की बसें उत्तराखंड के किस-किस जिले में आएगी. यूपी परिवहन निगम ने बताया कि पहले चरण में लखनऊ से हरिद्वार, प्रयागराज से हरिद्वार, वाराणसी से हरिद्वार, सहारनपुर से हरिद्वार और बरेली से हरिद्वार के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देहरादून तक बसों का संचालन किया जाएगा.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन ने दोनों राज्यों के बीच बसों के संचालन के लिए 100 बसों का प्रस्ताव भेजा है. लिहाजा, अब इस प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर शासन में भेजा जाएगा. शासन से अनुमति मिलने के बाद ही बसों का संचालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.