देहरादून: इन्वेस्टर्स समिट के दौरान यूपीसीएल के कर्मचारियों ने जल्दबाजी या लापरवाही में ऐसी समस्या खड़ी कर दी जिसका समाधान अब तक भी नहीं हो पाया है. बड़ी बात ये है कि कई कार्यालय भी इसके कारण इंटरनेट की समस्या से जूझ रहे हैं. देहरादून के पटेल भवन में आईजी रेंज समेत पुलिस महानिदेशक कार्यालय और पुलिस मॉर्डनाइजेशन जैसे कई विभाग काम कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद इन दोनों पटेल भवन में बाधित इंटरनेट अधिकारियों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है.
हाल ही में पुलिस हेडक्वार्टर से कई आईपीएस अधिकारियों को बाहर करते हुए पटेल भवन में कार्यालय अलॉट किया गया है. खास तौर पर ये अधिकारी बाधित इंटरनेट के कारण सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं. फिलहाल जियो के कर्मचारी-अधिकारी इस समस्या के फौरन समाधान की स्थिति में नहीं दिखाई दे रहे हैं और आने वाले तीन से चार दिनों में कनेक्शन जोड़े जाने की उम्मीद लगाई जा रही है.
हालांकि, पटेल भवन में स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क यानी 'स्वान' से विभागीय कार्यों का निपटारा किया जा रहा है. लेकिन ऐसी कई सेवाएं हैं जो इस नेटवर्क से नहीं चलाई जा सकती. खास तौर पर सोशल मीडिया से जुड़े तमाम प्लेटफॉर्म के लिए अलग से इंटरनेट सेवा की जरूरत पड़ती है. इसके लिए पटेल भवन में जियो फाइबर की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इन्वेस्टर्स समिट के दौरान यूपीसीएल ने कई लाइन काट दी. जिसमें पटेल भवन समेत आसपास के क्षेत्र में कई लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. जानकारी है कि अकेले जियो के करीब 9 हजार उपभोक्ता इससे प्रभावित हो रहे हैं. जिन्हें जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद कम दिख रही है. हालांकि कंपनी के लोग जल्द से जल्द कनेक्शन जोड़ने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः UPCL की कार्यप्रणाली से ध्वस्त हुई संचार व्यवस्था, टेलीकम्युनिकेशन विभाग ने यूपीसीएल को लिखी चिट्ठी
निजी इंटरनेट सेवा बाधित होने के बाद अब फौरी तौर पर वाईफाई की सुविधा लेने की भी कोशिश की जा रही है. लेकिन इन सब स्थितियों के बीच ऐसे कई काम हैं जो सीधे तौर पर इससे प्रभावित हो रहे हैं और पुलिस के तमाम अलग-अलग कामों के लिए पटेल भवन में मौजूद कार्यालय पर इसका असर पड़ रहा है.
इससे पहले भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन की तरफ से भी उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड को पत्र लिखकर शहर भर में लाइन काटे जाने पर चिंता जाहिर की गई थी. जबकि अब न केवल बीएसएनएल बल्कि निजी कंपनियों के भी फाइबर वायर काटे जाने की बात सामने आने के बाद विभिन्न विभागों और लोगों को भी इससे परेशानी आ रही है.