ETV Bharat / state

विश्व दिव्यांग दिवस: अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बयां किया दर्द, कही ये बात - Divyang Badminton player Neerja Goyal latest news

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने ईटीवी भारत से अपना दर्द साझा किया. उन्होंने कहा सरकारें भले ही दिव्यांगजनों को आगे बढ़ाने और उनकी मदद के लाख दावे करती हैं, मगर वास्तव में ऐसा कुछ हैं नहीं.

international-disabled-badminton-player-neerja-goyal-has-expressed-her-pain
तरराष्ट्रीय दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बयां किया अपना दर्द,
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 10:53 PM IST

देहरादून: आज विश्व भर में दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है. मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या वास्तव में आज हमारे देश के दिव्यांगजन सशक्त और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके हैं ? तो शायद इसका जवाब ना होगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने देश के दिव्यांग खिलाड़ियों के दर्द को बखूबी बयां किया.

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बयां किया दर्द.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल अब तक देश में आयोजित विभिन्न बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर कई मेडल जीत चुकी हैं. वहीं, पिछले साल ही नीरजा गोयल ने थाईलैंड में आयोजित एक पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. हालांकि, यहां वह कोई मेडल नहीं जीत पाई. जिसकी एक बड़ी वजह वह दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की बेहतर व्यवस्था न होना मानती हैं.

पढ़ें-CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

ईटीवी भारत से बात करते हुए नीरजा ने बताया कि भारत में आज भी दिव्यांग खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण लेने के लिए खुद ही व्यवस्थाएं करनी होती हैं. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. इसके तहत न ही दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए कोई अलग से कोच की व्यवस्था है और न ही दिव्यांगों को किसी तरह की कोई आर्थिक मदद दी जाती है. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अक्सर भारत के दिव्यांग खिलाड़ी पिछड़ जाते हैं.

पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, तीर्थ पुरोहतों से मिले

ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाते हुए नीरजा कहती हैं कि सरकार को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था करनी चाहिए. इसके साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक मदद के साथ ही अन्य जरूरत की चीजें भी मुहैया कराई जानी चाहिए. जिससे कि दिव्यांग खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें.

देहरादून: आज विश्व भर में दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है. मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या वास्तव में आज हमारे देश के दिव्यांगजन सशक्त और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके हैं ? तो शायद इसका जवाब ना होगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने देश के दिव्यांग खिलाड़ियों के दर्द को बखूबी बयां किया.

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बयां किया दर्द.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल अब तक देश में आयोजित विभिन्न बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर कई मेडल जीत चुकी हैं. वहीं, पिछले साल ही नीरजा गोयल ने थाईलैंड में आयोजित एक पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. हालांकि, यहां वह कोई मेडल नहीं जीत पाई. जिसकी एक बड़ी वजह वह दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की बेहतर व्यवस्था न होना मानती हैं.

पढ़ें-CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

ईटीवी भारत से बात करते हुए नीरजा ने बताया कि भारत में आज भी दिव्यांग खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण लेने के लिए खुद ही व्यवस्थाएं करनी होती हैं. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. इसके तहत न ही दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए कोई अलग से कोच की व्यवस्था है और न ही दिव्यांगों को किसी तरह की कोई आर्थिक मदद दी जाती है. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अक्सर भारत के दिव्यांग खिलाड़ी पिछड़ जाते हैं.

पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, तीर्थ पुरोहतों से मिले

ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाते हुए नीरजा कहती हैं कि सरकार को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था करनी चाहिए. इसके साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक मदद के साथ ही अन्य जरूरत की चीजें भी मुहैया कराई जानी चाहिए. जिससे कि दिव्यांग खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें.

Last Updated : Dec 3, 2020, 10:53 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.