देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों शासन और सरकार मुख्यमंत्री की घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में जुटी हुई है. इस कड़ी में न केवल मुख्यमंत्री बल्कि शासन भी लगातार विभाग वार मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े कामों पर समीक्षाएं कर रहा है. इसी दिशा में अब सिंचाई विभाग को नवंबर महीने तक का अल्टीमेटम मिला है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बार-बार यह बात दोहराते रहे हैं कि उनकी सरकार नए कामों को घोषणाओं में लाने की जगह पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की तरफ फोकस कर रही है. सरकार और शासन के स्तर पर इन बातों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में भी काम होता दिखाई दे रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार विभागवार घोषणाओं की स्थिति जान रहे हैं. साथ ही अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी इन घोषणाओं को पूरा किए जाने की दिशा में प्रयासरत दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी ने युवती से 3.50 लाख रुपए ठगे
पिछले लंबे समय से वे घोषणाओं को विभागों के स्तर पर समीक्षा के जरिए देख रहे हैं. साथ ही वे जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में सिंचाई विभाग में हुई घोषणाओं पर भी आज अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने तेजी से काम करने के निर्देश दिए. खास बात यह है कि इस बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों को नवंबर महीने के अंत तक विभागीय घोषणाओं के शासनादेश करने के दिशा निर्देश दिए हैं.