ETV Bharat / state

नये साल से पहले अलर्ट पर सरकारी अस्पताल, डॉक्टरों की होगी तैनाती, फुल होगा दवाईयों का स्टॉक

Uttarakhand Health Department न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए भी कहा गया है.

Etv Bharat
नये साल से पहले अलर्ट पर सरकारी अस्पताल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 7:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार है. दूसरे राज्यों से लगातार बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के पहाड़ी टूरिस्ट प्लेसेज पर पहुंच रहे हैं. नये साल के जश्न के रंग में किसी तरह का कोई भंग न पड़े इसके लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. उत्तराखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश जारी किये हैं.

Health Department
आदेश

नए साल को लेकर उत्तराखंड पर्यटकों का इंतजार कर रहा है. यही नहीं, नए साल के मौके पर तमाम राज्यों के साथ ही प्रदेश के मैदानी क्षेत्र से लोग पर्वतीय क्षेत्र का रूप करते हैं ताकि प्रदेश की खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मना सके, लेकिन इन तमाम जश्न और शहरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चलते कई बार अप्रिय घटनाएं भी ऐसी हो जाती हैं जिससे चलते लोगों को अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किए हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में खास है न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान, आ रहे देवभूमि तो इन बातों का रखे ख्याल, नहीं तो हागी फजीहत

स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या में राजकीय अस्पतालों में इमरजेंसी के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सकों की तैनाती और ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिये.

पढे़ं- नये साल को लेकर अलर्ट हुआ दून अस्पताल, डॉक्टरों की लगाई गई इमरजेंसी ड्यूटी, रोस्टर जारी

दरअसल, हर बार, नए साल के मौके पर सड़क दुर्घटनाओ संबंधित मामले समेत लड़ाई झगड़ों के मामले भी तमाम देखने को मिलते हैं. इसके अलावा कुछ इमरजेंसी के मामले भी सामने आते हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश के सभी राजकीय अस्पतालों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत 31 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाये.

देहरादून: उत्तराखंड न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार है. दूसरे राज्यों से लगातार बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के पहाड़ी टूरिस्ट प्लेसेज पर पहुंच रहे हैं. नये साल के जश्न के रंग में किसी तरह का कोई भंग न पड़े इसके लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. उत्तराखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश जारी किये हैं.

Health Department
आदेश

नए साल को लेकर उत्तराखंड पर्यटकों का इंतजार कर रहा है. यही नहीं, नए साल के मौके पर तमाम राज्यों के साथ ही प्रदेश के मैदानी क्षेत्र से लोग पर्वतीय क्षेत्र का रूप करते हैं ताकि प्रदेश की खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मना सके, लेकिन इन तमाम जश्न और शहरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चलते कई बार अप्रिय घटनाएं भी ऐसी हो जाती हैं जिससे चलते लोगों को अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किए हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में खास है न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान, आ रहे देवभूमि तो इन बातों का रखे ख्याल, नहीं तो हागी फजीहत

स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या में राजकीय अस्पतालों में इमरजेंसी के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सकों की तैनाती और ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिये.

पढे़ं- नये साल को लेकर अलर्ट हुआ दून अस्पताल, डॉक्टरों की लगाई गई इमरजेंसी ड्यूटी, रोस्टर जारी

दरअसल, हर बार, नए साल के मौके पर सड़क दुर्घटनाओ संबंधित मामले समेत लड़ाई झगड़ों के मामले भी तमाम देखने को मिलते हैं. इसके अलावा कुछ इमरजेंसी के मामले भी सामने आते हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश के सभी राजकीय अस्पतालों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत 31 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.