विकासनगर: सेलाकुई क्षेत्र के आसन नदी में नहाते समय 12 साल का बच्चा डूब (Innocent drowned in Selakui Asan river) गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बमुश्किल बच्चे का शव बरामद (Child body recovered in search operation) किया गया.
बता दें कि थाना सेलाकुई पर सूचना मिली कि एक बच्चा पेट वाली गली आसन नदी में नहाते समय डूब गया है. सूचना पर थाना अध्यक्ष सेलाकुई फोर्स के साथ राहत एवं बचाव सामग्री के घटनास्थल पर पहुंचे. रेस्क्यू अभियान चलाते हुए एसडीआरएफ कैंप डाकपत्थर को मौके पर बुलाया गया. जिनके द्वारा संयुक्त सर्च रेस्क्यू कर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल के पास आसन नदी से बच्चे का शव बरामद किया गया.
पढ़ें- अंकिता मर्डर केस: 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाएगी यूकेडी, उत्तराखंड बंद का ऐलान
वहीं, मृतक बच्चे का नाम हरी बताया जा रहा है, जो बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसका परिवार किराये पर पीठ वाली गली सेलाकुई में रहता है. पुलिस ने घटना की सूचना बच्चे के परिजनों को दे दी है. बच्चे के माता-पिता सेलाकुई फैक्ट्री में काम करते हैं.