ETV Bharat / state

मसूरी में ITBP ने निकाली तिरंगा यात्रा, 'हर घर तिरंगा' का रखा लक्ष्य - Mussoorie ITBP took out Tiranga Yatra

मसूरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के अधिकारियों और जवानों ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तिरंगा रैली को आईजी पीएस डंगवाल, निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Indo Tibetan Border Police Academy Mussoorie took out Tiranga Yatra
मसूरी ITBP ने निकाला तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 6:34 PM IST

मसूरी: भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, मसूरी (Indo Tibetan Border Police Academy) ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' (har ghar tiranga program) को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसको आईजी पीएस डंगवाल, निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रैली द्वितीय कमांड अजय निर्मलकर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा (tiranga yatra) को कार्ट मैकेंजी रोड से टोल गेट होते हुए मसूरी तक निकाली गई. इस रैली में साइकिल और बाइक सवार ने तिरंगा झंडा ले रखा था. रैलियों में युवाओं ने भारत माता की जयघोष एवं जय हिन्द के नारे लगाये. तिरंगे झंडे के सम्मान में रोड से गुजर रही. इस साइकिल और मोटर बाइक रैली को शहरवासियों ने भारत माता की जय एवं जय हिन्द का जयघोष लगाकर जवानों का मनोबल बढ़ाया.

मसूरी ITBP ने निकाली तिरंगा यात्रा.

ये भी पढ़ें: 10 सेकेंड और यूं गदेरे में समाया डंपर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक नजारा

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने गांव-गांव जाकर लोगों को तिरंगे के महत्व और हर घर तिरंगा लगाने का लक्ष्य के बारे में बताया. आईटीबीपी के द्वितीय कमांड बिंदेश्वर कुमार ने बताया कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 3 अगस्त से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत मसूरी और आसपास के गांव में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी और जवान साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को आजादी के महत्व को बता रहे है और सबको अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित कर तिरंगा के सम्मान के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि देश में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा लाखों की संख्या में तिरंगे को फहराया जा रहा है. वहीं, देश में आईटीबीपी के द्वारा 75 चोटियों को चयनित किया गया है. जिसमें 15 अगस्त को एक साथ आईटीबीपी के अधिकारी और जवान तिरंगे को फहराएंगे. उन्होंने बताया कि ITBP ने मसूरी और आसपास के क्षेत्र में 10,000 से ज्यादा घरों में तिरंगे को फहराये जाना का लक्ष्य था, जिसमें वह सफल हुए हैं.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार कई कार्यक्रम आयोजन कर रही है. 15 अगस्त को खास बनाने के लिए 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराने का राज्य सरकार ने लक्ष्य रखा है. 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. जिसके तहत मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के बड़े मोड़ से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर रेखा वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इससे देशवासियों में उत्साह का संचार हुआ है. युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य भावना मजबूत हुई है.

वहीं, रामनगर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा को रामनगर के विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रामनगर में भाजपा ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली.यात्रा टांडा क्षेत्र से होते हुए बाइक रैली के माध्यम से रामनगर पहुंची. यात्रा में बाइक सवार हाथों मे तिरंगा लिए सैकड़ों लोग देश भक्ति गीतों पर झूमते दिखे.

मसूरी: भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, मसूरी (Indo Tibetan Border Police Academy) ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' (har ghar tiranga program) को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसको आईजी पीएस डंगवाल, निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रैली द्वितीय कमांड अजय निर्मलकर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा (tiranga yatra) को कार्ट मैकेंजी रोड से टोल गेट होते हुए मसूरी तक निकाली गई. इस रैली में साइकिल और बाइक सवार ने तिरंगा झंडा ले रखा था. रैलियों में युवाओं ने भारत माता की जयघोष एवं जय हिन्द के नारे लगाये. तिरंगे झंडे के सम्मान में रोड से गुजर रही. इस साइकिल और मोटर बाइक रैली को शहरवासियों ने भारत माता की जय एवं जय हिन्द का जयघोष लगाकर जवानों का मनोबल बढ़ाया.

मसूरी ITBP ने निकाली तिरंगा यात्रा.

ये भी पढ़ें: 10 सेकेंड और यूं गदेरे में समाया डंपर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक नजारा

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने गांव-गांव जाकर लोगों को तिरंगे के महत्व और हर घर तिरंगा लगाने का लक्ष्य के बारे में बताया. आईटीबीपी के द्वितीय कमांड बिंदेश्वर कुमार ने बताया कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 3 अगस्त से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत मसूरी और आसपास के गांव में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी और जवान साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को आजादी के महत्व को बता रहे है और सबको अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित कर तिरंगा के सम्मान के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि देश में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा लाखों की संख्या में तिरंगे को फहराया जा रहा है. वहीं, देश में आईटीबीपी के द्वारा 75 चोटियों को चयनित किया गया है. जिसमें 15 अगस्त को एक साथ आईटीबीपी के अधिकारी और जवान तिरंगे को फहराएंगे. उन्होंने बताया कि ITBP ने मसूरी और आसपास के क्षेत्र में 10,000 से ज्यादा घरों में तिरंगे को फहराये जाना का लक्ष्य था, जिसमें वह सफल हुए हैं.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार कई कार्यक्रम आयोजन कर रही है. 15 अगस्त को खास बनाने के लिए 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराने का राज्य सरकार ने लक्ष्य रखा है. 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. जिसके तहत मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के बड़े मोड़ से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर रेखा वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इससे देशवासियों में उत्साह का संचार हुआ है. युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य भावना मजबूत हुई है.

वहीं, रामनगर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा को रामनगर के विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रामनगर में भाजपा ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली.यात्रा टांडा क्षेत्र से होते हुए बाइक रैली के माध्यम से रामनगर पहुंची. यात्रा में बाइक सवार हाथों मे तिरंगा लिए सैकड़ों लोग देश भक्ति गीतों पर झूमते दिखे.

Last Updated : Aug 9, 2022, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.