डोईवाला: जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस में कई वर्षों से काम कर रहे वर्कर्स ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया. वर्कर्स का कहना है कि आठ हजार रुपये में दूसरी एयरलाइंस से अधिक काम कराया जा रहा है. साथ ही दूसरी एयरलाइंस से कम वेतन भी दिया जा रहा है.
इंडिगो एयरलाइंस में कार्य कर रहे वर्करों ने बताया कि आठ हजार रुपये में एयरलाइंस ज्यादा काम करवा रही है. साथ ही आगर एयरलाइंस से मांगें पूरी करने की बात कही जा रही है तो आधिकारियों द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है. वहीं, वर्कर्स बताया कि 100 से अधिक कर्मचारी कई वर्षों से बेहद कम वेतन में एयरलाइंस के सभी कार्य करने को मजबूर हैं. सभी वर्कर दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों से आते हैं. कुछ कर्मचारी तो किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं. इस कारण कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है.
पढ़ें:सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात
वहीं, इंडिगो एयरलाइंस के वर्कर्स का समर्थन करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने बताया कि इन वर्कर्स ने पूरे कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर इंडिगो एयरलाइंस की सेवा की है. इतने कम वेतन में यह वर्कर्स कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं. इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी इनकी वेतन वृद्धि की मांग को पूरा करने के बजाए इन वर्करों को परेशान करने का काम कर रहे हैं.