देहरादूनः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में प्लास्टिक वेस्ट से डीजल बनाने के प्रयोग को पंख लग गए हैं. IIP के स्थापना दिवस के मौके पर प्लास्टिक से बने डीजल से चलने वाले वाहन का पहला ट्रायल किया गया. जिसे निदेशक ने हरी झंडी दिखाई.
सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून ने अपने हीरक जयंती स्थापना दिवस के मौके पर प्लास्टिक वेस्ट से बने डीजल का ट्रायल किया. इस मौके पर सीएसआईआर महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे ने आईआईपी में स्थापित वेस्ट प्लास्टिक डीजल निर्माण प्लांट से उत्पादित डीजल से चलने वाली पहली स्कूल बस को रोड ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा महानिदेशक ने संस्थान के बायोजेट प्लांट का दौरा किया और ग्रीन डीजल निर्माण प्रक्रम का मुआयना किया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंग: IIP दून हवा से तैयार कर रहा ऑक्सीजन, बिगड़ते हालात में अस्पतालों को मिलेगी 'संजीवनी'
सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. मांडे ने खुद इस ग्रीन डीजल से चलने वाले पहले वाहन टियागो कार को चलाया. साथ ही इसके ग्रीन डीजल के वाहनों में इस्तेमाल का शुभारंभ किया. आईआईपी के निदेशक डॉ. अंजन रे ने बताया कि इस ग्रीन और पर्यावरण सौम्य ईंधन को 'दिलसाफ' (ड्रॉप इन लिक्विड सस्टेनेबल एविएशन और ऑटोमोटिव फ्यूल) नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: IIP यूज्ड कुकिंग ऑयल से बनाएगा बायोडीजल और जेट फ्यूएल
आईआईपी निदेशक डॉ. अंजन रे ने कहा कि ऊर्जा मांग और पर्यावरण संरक्षण का सक्षम समाधान है. देशीय अपशिष्ट कार्बन स्रोत और इनके इस्तेमाल से न केवल हम आयात पर अपनी निर्भरता को कम कर देश की आर्थिक प्रगति में सहायक हो सकते हैं. बल्कि गांव-गांव, जन-जन ग्रीन डीजल को इस क्रांति का भागीदार बना कर आर्थिक विकास में सहयोग दे सकते हैं.