ETV Bharat / state

देहरादून: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:06 PM IST

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता रखा है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Dehradun
भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

देहरादून: किसानों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिए जाने समेत उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता रखा है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

ऐसे में उनकी बर्बाद फसलों की भरपाई केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके.

पढ़े- चक्रवाती तूफान निसर्ग से महाराष्ट्र में भारी नुकसान, दो लोगों की मौत

सुशील राठी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में विभिन्न जगहों पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. ऐसे में गन्ना किसानों को अविलंब गन्ना भुगतान दिया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में किसानों को गन्ने में प्रयुक्त होने वाली रासायनिक खाद और उर्वरक पर सब्सिडी देनी चाहिए. किसानों को ग्राम पंचायत स्तर पर सैनिटाइजर जैसी जरूरी सामग्री निशुल्क वितरित की जाए. उन्होंने राष्ट्रपति से किसानों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है.

पढ़े- बाबरी विध्वंस मामला: विनय कटियार बोले अभी वक्त लगेगा

बता दें कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी के आह्वान पर कांग्रेस को चेताने का कार्य किया. जिसमें किसानों की समस्या को प्रमुखता से रखा.

देहरादून: किसानों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिए जाने समेत उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता रखा है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

ऐसे में उनकी बर्बाद फसलों की भरपाई केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके.

पढ़े- चक्रवाती तूफान निसर्ग से महाराष्ट्र में भारी नुकसान, दो लोगों की मौत

सुशील राठी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में विभिन्न जगहों पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. ऐसे में गन्ना किसानों को अविलंब गन्ना भुगतान दिया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में किसानों को गन्ने में प्रयुक्त होने वाली रासायनिक खाद और उर्वरक पर सब्सिडी देनी चाहिए. किसानों को ग्राम पंचायत स्तर पर सैनिटाइजर जैसी जरूरी सामग्री निशुल्क वितरित की जाए. उन्होंने राष्ट्रपति से किसानों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है.

पढ़े- बाबरी विध्वंस मामला: विनय कटियार बोले अभी वक्त लगेगा

बता दें कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी के आह्वान पर कांग्रेस को चेताने का कार्य किया. जिसमें किसानों की समस्या को प्रमुखता से रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.