देहरादून: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका है. एमओडी (आर्मी) कैंप के इंटीग्रेटेड मुख्यालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (Indian Army MTS Recruitment 2022) पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, जो उम्मीदवार इंडियन आर्मी एमटीएस (सफाईवाला) भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 11 मार्च 2022 तक समय दिया गया है. उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?: भारतीय सेना एमटीएस भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 7 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा सिविल या सरकारी ऑफिस से हाउसकीपिंग में 6 महीने के अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों को ट्रेड विशिष्ट के अलावा एमटीएस के रूप में कई कार्य करने में सक्षम होना चाहिए.
पढ़ें- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के अनेक छात्र, रुड़की के अहमद ने वीडियो भेज सुनाई आपबीती
आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतन उम्र 18 और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना), कैप राव तुला राम मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी.