मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है, जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. मसूरी में 80 फीसदी होटल फुल हो गए हैं, जिससे होटल व्यवसायी काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से शहर के मुख्य चैराहे, मसूरी गांधी चौक, माल रोड और पिक्चर पैलेस चौक में जाम की स्थिति बनी रही. जिसको पुलिस द्वारा व्यवस्थित कर लिया गया, जिससे स्थानीय लोगों और सैलानियों को दिक्कत ना हो.
स्थानीय व्यापारी अंशुल ने बताया कि मसूरी में लगातार सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लाॅकडाउन में यहां के लोगों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे व्यापार पटरी पर लौट रहा है. वहीं, स्थानीय व्यापारी हरिंदर का कहना है कि 26 जनवरी पर छुट्टी पड़ने पर सैलानियों की आमद बढ़ रही है. साथ ही शहर में पुलिस बल की भारी कमी भी देखने को मिल रही है. .
ये भी पढ़ें: नई आशा वर्करों की नियुक्ति को सीएम ने दी हरी झंडी, प्रोत्साहन राशि के लिए जारी किए 2.71 करोड़
वहीं, मसूरी के होटल व्यवसायियों का कहना है कि शहर में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिससे उनके व्यवसाय में भी बढ़ोतरी हुई है. 26 जनवरी के मद्देनजर सैलानियों की ओर से होटलों की अच्छी खासी बुकिंग की गई है, जिससे होटल व्यवसायी काफी खुश हैं.