विकासनगर: बारिश के मौसम में कई बीमारियां आम हो जाती हैं. जिसमें सबसे अधिक वायरल बुखार की शिकायत मरीजों में पाई जाती है. वायरल की चपेट में आए मरीज जिले के साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 से ऊपर की तादात में आ रहे हैं.
वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचे मरीज सबल सिंह पंवार ने बताया कि वे तीन दिनों से बुखार से पीड़ित हैं. शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में जांच कराने पर पता चला कि उनको टाइफाइड की शिकायत है. वहीं अब लोगों को डेंगू का भय सताने लगा है.
यह भी पढ़ें: लोगों को नहीं मिल पाया अपना आशियाना, उठानी पड़ रही परेशानी
ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अधिकतर मरीजों में वायरल बुखार की शिकायत मिल रही है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में टाइफाइड के मरीज बढ़ जाते हैं. डॉक्टरों ने बरसात के मौसम में साफ सुथरा भोजन व उबला हुआ पानी पीने की हिदायत दी. उनके मुताबिक टाइफाइड और वायरल फीवर दूषित पानी व दूषित भोजन से फैलता है.