ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में हुआ इजाफा, अब तक 1.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन - केदारनाथ धाम न्यूज

अनलॉक-5 में चारधाम यात्रा में रौनक लौट आई है. बीते रोज 3 हजार 8 सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए.

Uttarakhand Chardham News
चारधाम यात्रा 2020
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 10:44 AM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है. अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद चारधाम यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक कुल 1.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बता दें, बीते रोज चारधाम यात्रा पर कुल 3800 से ज्यादा लोग दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं बदरीनाथ धाम 2,112 श्रद्धालु पहुंचे.

Uttarakhand Chardham News
अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन.

चारधाम यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालु

वहीं, प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान टूरिज्म पूरी तरह से ठप हो गया था, लेकिन अनलॉक-5 की गाइलाइन के बाद लोगों ने घर से बाहर निकाला शुरू किया. वहीं अनलॉक-5 की गाइलाइन में छूट मिलने के बाद अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा की अनुमति दी गई. जिसके बाद यात्रियों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है.

पढ़ें- 19 नवंबर को बंद होंगे भगवान बदरीनाथ के कपाट

बदरीनाथ -केदारनाथ धाम बंद होनी की तिथि

शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर सांय 3 बजकर 35 मिनट पर बंद किये जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज 16 नवंबर को प्रात: 8.30 बजे बंद होंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर 16 नवंबर को पूर्वाह्न में बजे बंद किये जाएंगे और गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर 15 नवंबर पूर्वाह्न में शीतकाल हेतु बंद होंगे.

देहरादून: कोरोना संकट के बीच विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है. अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद चारधाम यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक कुल 1.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बता दें, बीते रोज चारधाम यात्रा पर कुल 3800 से ज्यादा लोग दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं बदरीनाथ धाम 2,112 श्रद्धालु पहुंचे.

Uttarakhand Chardham News
अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन.

चारधाम यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालु

वहीं, प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान टूरिज्म पूरी तरह से ठप हो गया था, लेकिन अनलॉक-5 की गाइलाइन के बाद लोगों ने घर से बाहर निकाला शुरू किया. वहीं अनलॉक-5 की गाइलाइन में छूट मिलने के बाद अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा की अनुमति दी गई. जिसके बाद यात्रियों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है.

पढ़ें- 19 नवंबर को बंद होंगे भगवान बदरीनाथ के कपाट

बदरीनाथ -केदारनाथ धाम बंद होनी की तिथि

शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर सांय 3 बजकर 35 मिनट पर बंद किये जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज 16 नवंबर को प्रात: 8.30 बजे बंद होंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर 16 नवंबर को पूर्वाह्न में बजे बंद किये जाएंगे और गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर 15 नवंबर पूर्वाह्न में शीतकाल हेतु बंद होंगे.

Last Updated : Oct 26, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.