देहरादून: लॉकडाउन में उत्तराखंड पुलिस की सख्ती के बावजूद उल्लंघन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के तहत 52 मुकदमे दर्जकर 266 लोगों को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में अभी तक कुल 1237 मुकदमे अलग-अलग जिलों में दर्ज किए गए हैं. इन मुकदमों के तहत पुलिस 4,958 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें: सरकार की सामाजिक संगठनों से अपील, बढ़-चढ़कर निभाएं जिम्मेदारी
उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान बिना वजह सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. एमवी एक्ट के तहत अभी तक कुल 14,440 वाहनों का चालान किया गया है. जबकि 3,795 वाहनों को पुलिस ने सीज किया है. प्रदेश के सभी 13 जिलों में पुलिस ने 67.31 लाख रुपए जुर्माने के तहत वसूला है.