देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से देश से निर्यात बढ़ाने को लेकर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण 'डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब' योजना है. ऐसे में केंद्र सरकार के 'डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब' योजना के तहत प्रदेश सरकार भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों से निर्यात बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है. इसमें विशेषकर कृषि उत्पाद जैसे शहद, मशरूम ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ (फल, सब्जियां), जड़ी बूटी और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद प्रमुख हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड उद्योग निदेशालय के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश से साल 2019-20 में 16,085 करोड़ का निर्यात हुआ. इसमें 672 करोड़ कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद शामिल हैं. इस तरह प्रदेश से हुआ कृषि निर्यात कुल निर्यात का लगभग 5 प्रतिशत है. इसमें सर्वधिक मांग ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ जैसे फल, सब्जियां, शहद और जड़ी बूटियों की है.
पढ़ें: खटीमा में 21 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, तीन भागने में रहे कामयाब
उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया कि बीते कुछ सालों में प्रदेश से कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के निर्यात में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं आगे भी प्रदेश में कृषि उत्पादों के निर्यात के अंश को दोगुना किए जाने की अपार संभावनाएं हैं. जिस पर उद्योग कृषि एवं उद्यान विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. अगर आने वाले सालों में प्रदेश के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों का निर्यात बढ़ता तो इससे न सिर्फ प्रदेश सरकार के वार्षिक राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी. बल्कि इससे आम जनमानस की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.