विकासनगर: देहरादून जनपद के विकासनगर के कालसी हरिपुर में सत्य साईं ट्रेडर्स पर इनकम टैक्स विभाग की टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. इनकम टैक्स की छापेमारी से स्थानीय दुकानदारों में खलबली मची हुई है. इनकम टैक्स के अधिकारी कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं.
दरअसल, हरिपुर स्थित सत्य साईं ट्रेडर्स के मालिक लक्ष्मी चंद हैं. हरिपुर में लक्ष्मी चंद का एक पेट्रोल पम्प, आटा चक्की और राशन के कई गोदाम हैं. इन सब जगहों पर करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. लक्ष्मी चंद हरिपुर में करीब 30 सालों से परचून का थोक व्यापार कर रहे हैं. यहां से जौनसार बावर व हिमाचल तक सामान की सप्लाई की जाती है.