ETV Bharat / state

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज - उत्तरांचल यूनिवर्सिटी न्यूज

Income Tax Department raid in Dehradun उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आयकर विभाग की टीम ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों को जितेंद्र जोशी से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली थीं, जिसके बाद ही ये कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 4:48 PM IST

देहरादून: आयकर विभाग की टीम बुधवार 22 नवंबर को हरिद्वार पुलिस की टीम के साथ देहरादून पहुंची. यहां आयकर विभाग ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों को कुछ पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद बड़े गोपनीय तरीके से आयकर विभाग की टीम ने जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापेमारी की.

आयकर विभाग के कई अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम जितेंद्र जोशी की प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी हासिल कर रही है. जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम सबसे पहले उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेम नगर पहुंची थी, इसके बाद एक टीम जितेंद्र जोशी के बंसत विहार स्थित घर पर भी गई. टीम ने अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट नाम की बिल्डिंग के फ्लैट में छापा मारा, जहां टीम सभी दस्तावेज खंगाल रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड शासन में बंपर तबादले, 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, PCS अधिकारियों भी की बदली जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिली थी, जिसमें देहरादून के एक प्रतिष्ठित स्कूल को ₹175 करोड़ में खरीदने की चर्चाओं के बीच कार्रवाई हुई है. स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं. हालांकि पुलिस की टीम भी सुरक्षा को लेकर साथ है, लेकिन इस पूरी छापेमारी को बेहद गोपनीय रखा गया था.

इनकम टैक्स की टीम के निशाने पर राज्य में कई दूसरे लोग भी हैं. बताया जा रहा है टीम को कई शिकायतें मिली है. इन्हीं शिकायत में से एक पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने इस कार्रवाई को भी अंजाम दिया है.

देहरादून: आयकर विभाग की टीम बुधवार 22 नवंबर को हरिद्वार पुलिस की टीम के साथ देहरादून पहुंची. यहां आयकर विभाग ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों को कुछ पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद बड़े गोपनीय तरीके से आयकर विभाग की टीम ने जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापेमारी की.

आयकर विभाग के कई अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम जितेंद्र जोशी की प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी हासिल कर रही है. जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम सबसे पहले उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेम नगर पहुंची थी, इसके बाद एक टीम जितेंद्र जोशी के बंसत विहार स्थित घर पर भी गई. टीम ने अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट नाम की बिल्डिंग के फ्लैट में छापा मारा, जहां टीम सभी दस्तावेज खंगाल रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड शासन में बंपर तबादले, 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, PCS अधिकारियों भी की बदली जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिली थी, जिसमें देहरादून के एक प्रतिष्ठित स्कूल को ₹175 करोड़ में खरीदने की चर्चाओं के बीच कार्रवाई हुई है. स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं. हालांकि पुलिस की टीम भी सुरक्षा को लेकर साथ है, लेकिन इस पूरी छापेमारी को बेहद गोपनीय रखा गया था.

इनकम टैक्स की टीम के निशाने पर राज्य में कई दूसरे लोग भी हैं. बताया जा रहा है टीम को कई शिकायतें मिली है. इन्हीं शिकायत में से एक पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने इस कार्रवाई को भी अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.